How to make passport size photo in word

How to make passport size photo in word

हमे Passport size photo बनाने के लिए हमे  photoshop का use करना पड़ता है और इसमें हमे बहोत सारी formatting करनी पडती है, तो आज हम ms वर्ड में आसानी तरीके से पासपोर्ट फोटो बनायेगे

आज आप क्या सीखेगे ?

आजकेआर्टिकल में हम ms वर्ड में पासपोर्ट फोटो बनाना सीखेंगेऔर यह हम बहुत ही कम समय में आसानी से कर सकते है,तो निचे दिए गए स्टेप्स को follow करेऔर ms वर्ड में पासपोर्ट फोटो बनाना सीखे

Step 1 : सबसेपहलेहमेजिसभीफोटोकोपासपोर्टसाइज़बनानाहै,उसफोटोको desktop पर सेव करेंगे

Step 2 : अब हम फोटो को ms वर्ड में insert करेगे insert करने के लिए या तो आप Photo को copy कर के ms word मैं paste कर लीजिये या photo को ms word मैं drag and drop कर लीजिये

Step 3 : अबआप  picture formatting में जाकर फोटो को CROP कर सकते है लेकिन photo को crop करने से पहले आपको crop टूल के साथ Dimension मिल जायेगा लेकिन साइज़ सेलेक्ट करने के लिए पहले  आपको साइज़ टैब में जाकर arrow key पर क्लिक करना है

Step 4 :इसमें आपको layout के  SCALE में दो आप्शन मिलेंगे Lock aspect ratio केआप्शनपर tick mark किया हुआ है हम इस tick mark को हटा देंगे ताकि जब हम फोटो कि size डाले तो वो automatically बदले न , अब हम फोटो का साइज़ डाल सकते है जिसके लिए hight 1.3 INCH or width 1.7 INCH रखेंगे

STEP 5 : इसके बाद फोटो में border लगा ने के लिए picture formatting tab में जाकर बॉर्डर का option मिलेगा जिसे हमअपनी फोटो में बॉर्डर लगा सकते है

STEP 6 : अब हमअपनी फोटो को CORRECTION टैब से CORRECT कर सकते है

STEP 7 : अब हमारी एक पिक्चर पासपोर्ट साइज़ में तेयार है अब आप  इस फोटो को multiple  फोटो बनाने के लिए फोटो को से लेक्ट करगे और ctrl button केसाथ Drag  करेंगे

तो आप देख सकते है ms वर्ड में हमारी पासपोर्ट साइज़ फोटो बन गयी है

हमने आज क्या सिखा ?

आज कीआर्टिकल के माध्यम से हमने सीखा की ms वर्ड में पासपोर्ट फोटो केसे बनाई जाती है तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं, कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आपके के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करे ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांट ने से बढ़ता है तो सीखते रहिए और सीखते रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर केजरूर बताना धन्यवाद

Video link

3 thoughts on “How to make passport size photo in word”

  1. I definitely wanted to jot down a quick note in order to appreciate you for all the great ideas you are writing at this website. My incredibly long internet search has at the end been paid with useful content to share with my good friends. I would point out that most of us readers actually are quite blessed to exist in a superb website with many special people with very beneficial advice. I feel really privileged to have used your entire webpages and look forward to some more awesome moments reading here. Thanks a lot again for all the details.

Leave a Reply to Ritesh Garg Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh