PHOTO SHOP क्या है?

PHOTOSHOP TOOLS

Photoshop एक छवि निर्माण , ग्राफ़िक डिजाईन और फोटो सम्पादन software है जिसे  adobe  द्वारा विकसित किया गया है यह software पिक्स्सल आधारित छवियो रास्टर ग्राफ़िक्स और वेक्टर ग्राफ़िक्स के लिए कई छवि सम्पादन  सुविधाए प्रदान करता है

ADOBE  photoshop पहली बार 1988 में जारी किया गया था  थॉमस और जॉन नोल द्वारा निर्मित इसे शुरू में मेकिनटोश कंप्यूटरों के लिए विकसित किया गया था लेकिन अब यह विंडोज और मेकओअस  फ्लेटफर्मो के लिए उपलब्ध है photoshop ADOBE  क्रिएटिव क्लाउड का हिस्सा है ,जिसमे एडोब क्रिएटिव क्लाउड का हिस्सा है जिसमे एडोब इलस्ट्रेट  photoshop लाइट room और एडोब ड्रीमविवर जेसे अन्य लोकप्रिय टूल शामिल है photoshop क्रिएटिव क्लाउड उपयोगकर्ताओ को कंही से भी छवि और ग्राफ़िक सामग्री पर काम करने  की अनुमति देता है

फोटोशोप केसे काम करता है ?

photoshop इतने लम्बे समय से इंडस्ट्री का मानक इमेज मेनीपुलेशन प्रोग्राम रहा है की इसका नाम एक क्रिया बन गया है यह कहना आम बात है कि किसी छवि को photoshop किया गया है या शोप्ड किया गया है जिसका अर्थ है की इसे सम्पादित या हेरफेर किया गया है

यह परत आधारित सम्पादन प्रणाली का उपयोग करता है जो पारदर्शिता का समर्थन करने वाले एकाधिक ओवरेल के साथ रेखापुंज छवि निर्माण और परिवर्तन को सक्षम बनता है   परते मास्क या फ़िल्टर के रूप में भी काम क्र सकती है , जो अंतनिर्हित रंगों को बदल देती है परतो में छाया  और अन्य प्रभाव जोड़े जा सकते है

एडोब photoshop को पेशेवेरो के लिए एक उपकरण  के रूप में  बड़ावा देता है हालाँकि शुरूआती लोग भी photoshop का उपयोग कर  सकते है , क्योंकि बाज़ार में कई उपयोगी टयूंटोरिअल है जो उपयोगकर्ताओ को photoshop की विभिन  विशेषताओ का उपयोग  करने का प्रशिक्षण देते है

Lasso tool: –

यह photoshop टूल का एक सिलेक्शन टूल है इसके दवारा फोटो के किसी हिस्से को बहुत ही बारीकी से सेलेक्ट किया जा सकता है, इसके तीन प्रकार है

POLYGONAL LASSO TOOL

यह सबसे ज्यादा कम आने वाला टूल है , इसका उपयोग  किसी फोटो के बैक राऊड को चेंज करते समय ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने  के लिए किया जाता है

MAGNETIC LASSO TOOL

यह टूल मेनेजमेंट का कम करता है जब हम सिलेक्शन करते है तब माउस पॉइंटर ऑब्जेक्ट की आउटलाइन पर चुम्बक की तरह पॉइंट क्रिएट करता है और Path पूरा होते पर सिलेक्शन डेटा है इसका उपयोग करने से समय की बचत होती है और सिलेक्शन आसानी से पूरा हो जाता है

MAGIC WAND TOOL

यह भी सिलेक्शन टूल का एक ही प्रकार है , यह एक मैजिक टूल है , जो इमेज पर एक जादुई तरीके से सिलेक्शन  प्रदान करता है यह एक जेसे कलर area को सिंगल क्लिक में सेलेक्ट कर लेता है , सिलेक्शन में और ज्यादा हिस्सा जुड़ने के लिए शिफ्ट बटन दबाये और क्लिव्क करे

CROP TOOL

इसके द्वारा इमेज के किसी हिस्से को क्रॉप किया जा सकता है , कई बार किसी इमेज में हमे कोई खास हिस्सा चाहिए होता है तो इसकी उपयोग से हम उसकी सिलेक्शन  आसानी से कर सकते है किसी निश्चित SIZE  में इमेज को क्रॉप करने के लिए Hight & width  सेट करके माउस के द्वारा इमेज को क्रॉप किया जा सकता  है इसमें Resolution  सेट करने की सुविधा भी दी गई है

SLICE TOOL :-

स्लाइस टूल का उपयोग किसी इमेज या फोटो को कई हिस्सों में बाटने  के लिए किया जाता है , ज्यादातर यह वेबसाइट  टेम्पलेट बनाने के लिए उपयोगी है इसका उपयोग vebsite डेवलपर और डिज़ाइनर करते है

PATCH TOOL :-

इसका उपयोग पुरानी फोटो को ठीक करने , दाग धब्बे हटाने या किसी इमेज में PATCHING करने के लिए किया जाता है , यह photoshop टूल में इमेज एडिटिंग के लिये बहुत ही ADVANCED टूल है

SPOT HEALING TOOL :-   

यह भी PATCH TOOL का एक ही प्रकार है , इस टूल से spot को इमेज पर मिक्स किया जाता है , यह इमेज के आस पास  के पिक्स्सल को मिलाकर दाग धबो पर नई पिक्स्सल क्रिएट करता है इस तरह यह बहुत ही अच्छी  तरह से डैमेज इमेज को ठीक करने के काम आता है                                           

HEALING BRUSH TOOL :-

यह टूल क्लोन स्टाम्प टूल की तरह काम  करता  है , डैमेज फोटो या दाग को हटाने के लिए यह एक बेहतरीन आप्शन है

RED EYE TOOL :-

कभी कभी फ़्लैश के द्वारा फोटो निकालने पर आँख में लाल निशान या बिंदी आ जाती है जिसे red eye  कहते है  इसकी सहायता से उस red आई या लाल निशान को आसानी से हटाया जा सकता है   red eye पर ड्रैग करने से  मात्र से वेह लाल निशान natural  काले निशान में बदल जाता है

BRUSH TOOL 

यह टूल फोटो की फिनिशिंग करने ,स्किन टोन को मिलाने , दाग या spot को हटाने और इमेज को एक फाईन look देने के लिए बहुत उपयोगी है  माउस के द्वारा right क्लिक करके ब्रश की साइज़ को कम या ज्यादा किया जा सकता है ,

CLONE STAMP  TOOL :-

यह एक रेपरिंग टूल है फोटो को और भी बेहतर बनाने और किसी भी इमेज के किसी एक पार्ट का क्लोन तेयार करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है  alt बटन को दबाकर  सोर्स सेलेक्ट क्र सकते है और फिर alt बटन को छोड़ कर सिलेक्टेड सैंपल को अप्लाई कर  सकते है  यह टूल फोटो की फिनिशिंग करने और कई एडवांस टास्क कम्पलीट करने के लिए USEFUL है

PATTERN STAMP TOOL :-

यह टूल भी पेटर्न टूल की तरह काम करता है फर्क बस इतना है की इसमें पैटर्न का उपयोग किया जाता है किसी भी इमेज पर कोई  भी Pattern  बहुत आसानी से सेलेक्ट पैटर्न सेट किया जा सकता है

HISTORY BRUSH TOOL :-

जब कभी भी हम किसी ब्रश टूल या स्टोन टूल का उपयोग कर  चुके होते  है , तो किस्सी स्टेप को UNDO करने के लिए हिस्ट्री ब्रश टूल का उपयोग किया जाता  है यह टूल ब्रश की तरह कार्य करता है जो अप्लाई किये हुए PETTERN या इफेक्ट को रिमूव कर देता है

ERASER  TOOL :-

यह टूल किसी भी लेयर को इरेस करने के कम आता है right CLICK  के द्वारा इसकी साइज़ को छोटा या बड़ा करके इसका use किया जा सकता है

BACKROUND ERASER TOOL  :-

यह एक बहुत ही INTERESTING  है जो किसी एक कलर या उससे मिलते जुलते कलर को लेकर लेयर को रिमूव करता है , अधिकांश इसका उपयोग BACKROUND को रिमूव करने के लिए किया जाता है

MAGIC ERASER TOOL :-

Magic Wand tool की तरह यह टूल सिंगल कलर या सिमिलेर कलर को सेलेक्ट  करता है और सिंगल क्लिक पर उसे इरेस भी कर देता  है

PAINT BUCKET TOOL  

इस टूल का उपयोग किसी लेयर या इमेज पर कलर डालने के लिए किया जाता है इसके द्वारा सेलेक्ट किये हुए कलर या alt बटन के साथ पिचक किये हुए कलर को इमेज में फिल किया जाता है  

GRADIENT TOOL  

यह किसी भी लेयर या फाईल को gradie nt  कलर फील करने के लिए उपयोगी टूल है इसकी सहायता से 12 या मल्टी कलर gradient उपयोग में लाया जाता है

BLUR TOOL

इस टूल का उपयोग अधिक शार्प फोटो को BLUR  करने और GRAINS  को हटाने के लिए किया जाता है इसके PRESSURE  को कम या ज्यादा करने के लिए उपर टूलबार पर दिए गए स्ट्रेंग्थ PERCENTAGE को सेट करे

SHARPEN TOOL

इसका उपयोग फोटो  को शाप या तेज करने के लिए किया जाता है यह फीकी और धुंधली फोटो को साफ और तेज कर देता

SMUDGE TOOL

इसके द्वारा फोटो को एक लिक्विड की तरह मिक्स किया जा सकता है , यह बहुत हे मजेदार टूल है , इसके द्वारा फोटो पर ऐसा इफेक्ट लाया जा सकता है

DODGE  TOOL :-

जब फोटो के किसी भाग को लाइट करने की जरूरत होती है तब  यह टूल बहुत बेहतर काम करता है , यह इमेज के पिक्स्सल कलर को लाइट कर देता है

BURN TOOL:-

यह टूल DODGE टूल के अपोजिट काम करता है इसके द्वारा इमेज पिक्स्सल को डार्क किया जा सकता है इसका उपयोग बालो को डार्क करने या डार्क हिस्से को और बेह्तर करने के लिए किया जाता है

SHARPEN TOOL

इसका उपयोग फोटो  को शाप या तेज करने के लिए किया जाता है यह फीकी और धुंधली फोटो को साफ और तेज कर देता है

SMUDGE TOOL :-

इसके द्वारा फोटो को एक लिक्विड की तरह मिक्स किया जा सकता है , यह बहुत हे मजेदार टूल है , इसके द्वारा फोटो पर ऐसा इफेक्ट लाया जा सकता है

DODGE  TOOL :-

जब फोटो के किसी भाग को लाइट करने की जरूरत होती है तब  यह टूल बहुत बेहतर काम करता है , यह इमेज के पिक्स्सल कलर को लाइट कर देता है

BURN TOOL:-

यह टूल DODGE टूल के अपोजिट काम करता है इसके द्वारा इमेज पिक्स्सल को डार्क किया जा सकता है इसका उपयोग बालो को डार्क करने या डार्क हिस्से को और बेह्तर करने के लिए किया जाता है

 SPONGE TOOL :-

यह इमेज के किसी भाग के रंग को saturate करता है , इसके दो तरह से में लाया जा सकता है यदि पिक्स्सल color को तेज करना है तो उपर टूलबार पर दिए मोड आप्शन में saturate चुने  

 यदि पिक्स्सल कलर को कम या फीका करना है तो उपर टूलबार पर दिए मोड option में de – saturate चुने  

PATH SELECTION

पेन टूल के द्वारा बनाई गई PATH को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है

TEXT  TOOL :-

इमेज पर टेक्स्ट लिखने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है , WRITING  से सम्बन्धित काम के लिए photoshop में यही एक मात्र टूल उपलब्ध है  इसे सेलेक्ट करते ही उपर टूलबार पर सारे आप्शन दिखाई देते है , जिसकी मदद से टेक्स्ट को बहुत आकर्षक बना सकते है

इसमें matter को बोल्ड इटैलिक अंडरलाइन के साथ साथ right , left सेंटर अलाइन किया जा सकता  है  और formatting  से जुड़े हुए कई option  जेसे फॉण्ट टाइप फॉण्ट साइज़ लाइन स्पेसिंग वर्ड स्पेसिंग आदि उपलब्ध है

PEN TOOL 

IMAGE के MICRO सिलेक्शन के लिए इस टूल    का उपयोग करना बहुत ही उपयुक्त है  LASSO टूल की अपेक्षा इससे की हुए सिलेक्शन में corners या क्रिएट होता है

CUSTOM SHAPE TOOL

यह टूल photoshop में पहले से ही दिए हुए कुछ shape को draw करने के लिए उपयोगी है , इस टूल को सेलेक्ट करने के बाद उपर टूल बार पर दिए हुए drop –down बटन से आप बटन से किसी भी shape का use कर सकते है

  1. RECTANGLE  TOOL :- photoshop टूल्स में इस टूल की सहायता से आयताकार shape को बनाया जा सकता है , इसमें कलर बदलने की सुविधा भी उपलब्ध है
  2. Rounded Rectangle Tool :-इसके नाम से स्पष्ट है यह भी एक rectangle टूल है इसमें corner rounded होते है
  3. ELLIPSE TOOL :- इसकी मदद से अंडाकार आकृति draw की जा सकती है इसे अपनी आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है , शिफ्ट बटन की सहायता से गोल यानि सर्किल shape बनाया जा सकता है
  4. Polygon Tool :-  इस टूल के द्वारा multi –side shape बनाये जा सकते है , इसमें साइड की संख्या को 3 से 100  तक बढाया जा सकता है , सभी shape को पाथ सिलेक्शन टूल के द्वारा सेलेक्ट करकर उनकी आकृतिया को अपनी जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है

NOTE TOOL

जब किसी इमेज पर एक या एक से अधिक व्यक्ति कार्य कर रहे हो तो कुछ NOTES सेव करने की जरूरत होती है tab इसका उपयोग बहुत ही कारगर साबित होता है इसके द्वारा इमेज पर एक या एक से अधिक नोट्स ATECH कर सकते है , जिससे सम्बन्धित लेयर या इमेज की जानकारी या उस पर क्या कार्य करना है , उसके बारे में कमेंट लिखा जाता है  

Audio Annotation Tool:-

 यह नोट टूल की तरह आडिओ नोटेशन टूल्स में आवाज या आडियो फॉर्म में नोट्स इन्फोर्मेशन को attach करने की सुविधा दी गई है

Eyedropper Tools 

किसी भी फोटो या इमेज से कोई कलर pick करने के लिए eyedropper tool का उपयोग किया जाता है simply किसी भी कलर पर क्लिक करके us कलर को सेलेक्ट कर सकते है 

Measure Tool  

इस टूल के द्वारा किसी भी फोटो या फोटो के कोई हिस्से की लम्बाई चोड़ाई और एंगल को मापा जा सकता है

Hand Tool

इस टूल की मदद से इमेज को उपर निचे दोनों side अपनी सुविधानुसार navigate  किया जा सकता है या घुमाया जा सकता है

किसी अन्य टूल का उपयोग करते समय केवल स्पेस बटन को दबाकर hand tool को call किया जा सकता है

ZOOM  TOOL

यह टूल PICTURE को ज़ूम करने या किसी ऑब्जेक्ट पर कम करने के लिए उसे और अधिक बड़ा करने के उपयोग में आने वाला टूल है इसके आलावा कंट्रोल और शिफ्ट बटन को एक साथ दबाकर ज़ूम को उपयोग में लाया जा सकता है 

COLOR PICKER  

photoshop टूल्स में निचे की तरफ दो कलर बॉक्स दिखाई देते है जिसमे एक foreground  color के लिए होता है , उस पर क्लिक करने से कलर picker स्क्रीन ओपन हो जाती है

इसइसके द्वारा अपनी इच्छा अनुसार कलर सिलेक्शन किया जा सकता है और किसी भी कलर का RGB कलर और CMYK कलर कोड प्राप्त कर  सकते है

SCLONE STAMP TOOLJSPOT HEALING BRUSH TOOL
TTYPE TOOLKSLICE TOOL
USHAPE TOOLLLASSO TOOL
VMOVE TOOLMRECTANGULAR MAARQUEE TOOL
WMAGIC WAND TOOLNNEW FILE/ LAYER
XSWITCH FOREGROUNDOOPEN FILE
YHISTORY BRUSHPPEN TOOL
ZZOOM TOOLQQUICK MASK MODE
APATH SELECTION TOOLRRULER TOOL
BBRUSH TOOLCTRL+ZUNDO/REDO
CCROP TOOLCTRL+SSAVE
DDEFAULT COLORSCTRL+TFREE TRANSFORM
EERASER TOOLCTRL+JDUPLICATE LAYER
FFULL SCREEN MODECTRL+ASELECT ALL
GGRADIENT TOOLCTRL+CCOPY
HHAND TOOLCTRL+VPASTE
IEYEDROPPER TOOLCTRL+ASELECT ALL
CTRL+BBOLDCTRL+EMERGE LAYERS
CTRL+CCOPYCTRL+FMERGE LAYERS
CTRL+DDESELECTCTRL+GGROUP LAYERS
CTRL+OOPEN FILECTRL+PPRINT
CTRL+QQUITCTRL+QQUIT
CTRL+RSHOW/ HIDE RULERSCTRL+RSHOW/HIDE RULERS
CTRL+SSAVECTRL+HHIDE/SHOW GUIDES
CTRL+TFREE TRANSFORMCTRL+IINVERT COLORS
CTRL+UHUE/ SATURATIONCTRL+JDUPLICATE LAYER
CTRL+KPREFERENCESCTRL+LLEVELS
CTRL+MCURVESCTRL+NNEW DOCUMENT
CTRL+VPASTECTRL+YREDO
CTRL+WCLOSE DOCUMENTCTRL+ZUNDO
CTRL+XCUT  

2 thoughts on “PHOTO SHOP क्या है?”

  1. I used to be very pleased to seek out this internet-site.I wished to thanks for your time for this glorious learn!! I undoubtedly having fun with every little little bit of it and I have you bookmarked to take a look at new stuff you blog post.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh