आउटपुट डिवाइस in Hindi…..

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर में महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि वे इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्पादित डेटा को इसे प्रारुप में परिवर्तित करते है जिन्हें मनुष्य आसानी से समझ सकते है मॉनिटर ,प्रिंटर,स्पीकर और प्रोजेक्टर सभी आउटपुट डिवाइस के उदाहरन है जो सुचना की प्रस्तुती ,पर्दर्शन या प्राकृतिक के लिए आवशयक है
आउटपुट डिवाइस क्या है
आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर सिस्टम के आवशयक घटक होते है जो संसाधित डेटा को मानव पठनीय रूप में उपयोगकर्ता तक पहुचाते है चाहे वह द्रश्य ,श्रवण या भोतिक हो यदि इनपुट डिवाइस वह माध्यम है जिनसे कंप्यूटर सूचना प्राप्त करता है ,तो आउटपुट डिवाइस वह माध्यम है जिससे वह प्रतिक्रिया देता है या वापस संचार करता है मान लीजिये आप अपने लैपटॉप में कोई फिल्म देख रहे है स्क्रीन पर विडियो दिखाई डेटा है और स्पीकर पर ध्वनी बजती है -ये दोनों आउटपुट डिवाइस का काम करते है चाहे आप कोई दस्तावेज़ प्रिंट कर रहे हो स्लाइड शो प्रोजेक्ट कर रहे हो ,या कोई अलर्ट ध्वनी सुन रहे हो , आउटपुट डिवाइस डिजिटल दुनिया को इंसानों के लिए समझने योग्य और इंटरएक्टिव बनाते है
ये कंप्यूटिंग के इनपुट -प्रक्रतिया -आउटपुट चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है साधारण भाषा में हम कहे तो आउटपुट डिवाइस :-
- output device एक एसी डिवाइस होती है जिसका काम आउटपुट देने का होता है
- आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर से मिलने वाला परिणाम को दिखने के लिए किया जाता है
- इनपुट डिवाइस के द्वारा दिए गए इनपुट को कंप्यूटर में डिस्प्ले करना आउटपुट डिवाइस का कार्य है
- दुसरे शब्दों मेंकहे तप आउटपुट डिवाइस एक हार्डवेयर है जो की डाटा को प्राप्त करता है और उस डाटा को दुसरे रूप में बदल देता है
- आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस का उल्टा होता है इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर को डाटा भेजा जाता है जबकि आउटपुट डिवाइस में कंप्यूटर डाटा को प्राप्त करता है
- आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होता है जो कंप्यूटर से डाटा को प्राप्त करके उस डाटा को टेक्स्ट विडियो और ओडियो के फॉर्म में बदल देता है
- आउटपुट डिवाइस के कुछ अछे उदाहरण है -मिनिटर प्रोजेक्टर हैडफ़ोन स्पीकर ओरो प्रिंटर आदि
Types Of Output Device in Hindi -आउटपुट डिवाइस के प्रकार
आउटपुट डिवाइस के प्रकार निचे दिए गए है :-
- Monitor(मॉनिटर )
- Printer(प्रिंटर )
- Plotter(पलोटर )
- Projector (प्रोजेक्टर )
- Speaker (स्पीकर )
- Headphone(हैडफ़ोन )
- Sound Card(साउंड कार्ड )
- Video Card(विडियो कार्ड )
- GPS(जीपीएस )
MONITOR
- मॉनिटर कंप्यूटर का एक प्रमुख आउटपुट डिवाइस है इसे कभी कभी Visual display unit भी कहा जाता है
- मॉनिटर विडियो ऑडियो इमेज और टेक्स्ट को कंप्यूटर में दिखता है
- यह एक Tv की तरह ही होता है परन्तु इसका Resolution टेलीविजन से अधिक होता है
- 1 मार्च 1963 को सबसे पहले कंप्यूटर मॉनिटर को विकसित किया गया था

मॉनिटर के प्रकार –
मॉनिटर के 6 प्रकार होते है
1. Cathode Ray Tube Monitors-
CRT Monitor screen पर चित्र को दिखाने के लिए Electronic beam का इस्तेमाल करते है इस इलेक्ट्रोनिक बीम के अंदर एक प्रकार की गन होती है जो इलेक्ट्रॉनिक किरणों को आग लगाने में मदद करती है जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक किरने मॉनिटर की सतह पर बार बार टकराती है इलेक्ट्रॉनिक किरने की सतह पर टकराने की वजह से मॉनिटर में अलग अलग प्रकार के रंग पैदा होते है और इन्ही रंगों के कारण मोनिटर में इमेज या विडियो डिस्प्ले होती है
2.Flat Panel Monitors
फ्लैट पैनल मॉनिटर में बहुत ही पतले पैनल का इस्तेमाल किया जाता है
ये मॉनिटर वजन में काफी हल्के होते है और इनको रखने के लिए कम जगह की आवश्यकता होती है हल्के होने की वजह से इस मोनिटर को हम अपने साथ कही भी आसानी से ले जा सकते है CRT मॉनिटर की तुलना में फ्लैट पेनल मोनिटर बहुत कम बिजली का इस्तेमाल करते है ये मॉनिटर Rediation के मामले में भी काफी अछे होते है क्योंकि ये नुकसान दायक Radiation उत्पन नहीं करते
CRTकी तुलना में ये मिनिटर थोड़े महंगे होते है
3.Touch Screen Monitors
Touch Screen Monitor को इनपुट और आउटपुट दोनों देवीचे के रूप में जाना जाता है क्योंकि टच स्क्रीन मॉनिटर में हम बिना किसी कीबोर्ड और माउस के कंप्यूटर को इनपुट दे सकते है इस मॉनिटर में हम स्क्रीन को टच करके किसी भी प्रोग्राम को आसानी से ओपन कर सकते है और फिर उसमे काम कर सकते है
4.LED Monitors
LED monitors flat panel monitor की तरह वजन में हल्के होते है
LED monitor का उपयोग लैपटॉप ,मोबाइल फ़ोन ,टीवी ,कंप्यूटर ,और टेब लेट के लिए किया जाता है इसका अविष्कार James P. Mitchell ने किया था इसके अलावा यह जायदा expensive नहीं होता है
5.OLED Monitors
OLES का पूरा नाम Organic Light Emitting Diode है OLED मोनिटर एक नया मॉनिटर है जिसमें बहुत अछे कलर दीखते है और यह मॉनिटर बहुत पतला होता है
यह मॉनिटर यूजर को एक बेहतर Experience देता है उसका उपयोग smartphone or tablet की स्क्रीन बनाने के लिए किया जाता है
6 DLP Monitor
DLP monitor को डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग भी कहा कहा जाता है DLP Monitorका इस्तेमाल बड़ी स्क्रीन में चित्रों को डिस्प्ले करने के लिए micromirror device का इस्तेमाल करती है
PRINTER
Printer एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर में मोजूद टेक्स्ट और इमेज को कागज में प्रिंट कर सकते है
यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कंप्यूटर की सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदलने का काम करती है

PLOTTER
Plotter एक एसी आउटपुट डिवाइस है जो High quality के ग्राफ़िक को प्रिंट करने में मदद करता है Plotter के अंदर अलग अलग प्रकार के रंग होते है plotter printer की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें हाई क्वालिटी के ग्राफ़िक को प्रिंट करने की क्षमता होती है इसके आलावा प्लॉटर का इस्तेमाल 3D poster,3D डिजाईन प्रिंट करने के लिए भी किया जाता है

PROJECTOR
Projector एक तरह का आउटपुट डिवाइस है जो विडियो या चित्र को बड़े स्क्रीन या दीवार में डिस्प्ले करने में मदद करता है सरल शब्दों में कहे तो “प्रोजेक्टर एक ऑप्टिकल डिवाइस है जिसके द्वारा हम विडियो या इमेज को बड़े साइज़ में दिखा सकते है
इसका इस्तेमाल कॉलेज में बहुत सारे स्टूडेंट को पड़ने के लिए किया जाता है जिससे की सारे स्टूडेंट विडियो को देख पाए

SPEAKER
Speaker एक आउटपुट डिवाइस है जो साउंड को उत्पन करता है स्पीकर को चलाने के लिए साउंड कार्ड की जरूरत पडती है स्पीकर को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए ब्लुथूठ ,USBOR WIFI का इस्तेमाल किया जाता है स्पीकर काफी हल्के डिवाइस होते है जो अलग अलग साइज़ में उपलब्ध है

HEADPHONE
Headphone एक आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल आवाज या गानों को सुनने के लिए किया जाता है इसे कभी कभी earphone भी कहा जाता है इसका इस्तेमाल एक समय में केवल एक व्यक्ति ही कर सकता है इसमें छोटे छोटे दो स्पीकर लगे होते है
हैडफ़ोन का आकर काफी जयादा छोटा होता है इसके अलावा हैडफ़ोन का वजन काफी हल्का होता है हैडफ़ोन को किसी भी स्थान में लेकर जा सकते है

SOUND CARD
sound card एक एसी आउटपुट डिवाइस है जिसको कंप्यूटर की मदर बोर्ड में इन्सर्ट किया जाता है साउंड कार्ड की मदद से कंप्यूटर की आवाज को बेह्टर बनाया जाता है जिससे की यूजर आवाज को आसानी से सुन सके साउंड कार्ड का इस्तेमाल जयादातर गेम खेलने ,म्यूजिक सुनने या मूवी देखेने के लिए किया जाता है
साउंड कार्ड के दो प्रकार होते है Internal or External.
सबसे पहले साउंड कार्ड का अविष्कार 1972 में Sherwin Gooch ने किया था साउंड कार्ड को Audio adapter भी कहा जाता है

VIDEO CARD
विडियो कार्ड एक आउटपुट डिवाइस है जो की मदर बोर्ड से जुड़ा रहता है इसकी मदद से विडियो और ग्राफ़िक की क्वालिटी को बढाया जाता है विडियो कार्ड को जयादातर इस्तेमाल गेम खेलने के लिए किया जाता है आजकल कंप्यूटर में विडियो कार्ड से पहले से ही मोजूद होता है इसलिए हमे इसे खुद से डालने की जरूरत नहीं पडती विडियो कार्ड बहुत जयादा गर्मी पैदा करते है इसलिए इसमें हीट सिंक की जरूरत पडती है विडियो कार्ड को ग्राफ़िक कार्ड भी कहते है

GPS
GPS का पूरा नाम global positioning system होता है यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसकी मदद से डिवाइस की लोकेशन का पता लग जाता है
यह रेडिओ पर आधारित नेविगेशन सिस्टम होता है जो किसी लोकेशन का पता लगाने के लिए रेडिओ सिग्नल का इस्तेमाल करता है GPS में 24satellite होती है हमारे फ़ोन में गूगल मैप होता है जिसकी मदद से हम किसी भी स्थान पर आसानी से जा सकते है





Leave a Reply