Insert Rows & Column in Excel using Shortcut key
जेसे कि आपके पास निचे दिया गया ms एक्सेल का एक डाटा है तो कई बार हम row या colon insert करते है या डिलीट करते
है तो हम राईट क्लिक करते है और row column को इन्सर्ट करते है तो इसमें हमे काफी टाइम लग जाता है तो इसके लिए एक आसान तरीका है जिससे हम बोहुत ही आसानी से colon और row Insert सकते है A
आज आप क्या सीखेगे
आज हम सीखेगे की ms एक्सेल में row और column केसे इन्सर्ट करेगे वो भी शॉर्टकट key के माध्यम से तो निचे दिए गए Steps को follow करिए और जानिए कि ms एक्सेल में row और column केसे इन्सर्ट कर सकते है A
Step 1 :- सबसे पहले अपना डाटा OPEN कर ले A

SHIFT + SPACE |
STEP 2:- अब आपको जहाँ भी row इन्सर्ट करना है वहां क्लिक करना है और SHIFT+SPACE KEY BUTTON press करना है इससे आपकी row सेलेक्ट हो जाएगी

step 3:- अब row को सेलेक्ट करने के बाद शॉर्टकट key CTRL +SHIFT + + press करेंगे जिससे हमारी row इन्सर्ट हो जायेगी A

step 4 :- अब इसी तरह column इन्सर्ट करने के लिए भी आपको जहाँ भी column इन्सर्ट करना है वहां क्लिक करना है और CTRL +SPACE KEY BUTTON press करना है और column को सेलेक्ट करना है

Step 5 :- अब column को इन्सर्ट करने के लिए CTRL +SHIFT + शॉर्टकट key का उपयोग करेगे जिससे आपकी column इन्सर्ट हो जायेगी

अब यदि आपको अपनी row और column को डिलीट करना है तो उसके लिए बहुत आसान शॉर्टकट key है जेसे :-
Step 6 :- यदि आपने row को डिलीट करना है तो आपको सबसे पहले Row को सेलेक्ट करना है Ctrl + Space button press कर के और उसके बाद CTRL+ – key press करना है A

Step 7 :- इसी तरह से आप column भी डिलीट कर सकते है जिस भी column को डिलीट करना है उसको Ctrl + Space Button कि मदद से Select करना है और CTRL+ – शॉर्टकट key press करेगे

तो आप देख सकते है कि row और column आसानी से शॉर्टकट key के माधयम इन्सर्ट हो गए है और आसानी से हम row और column को डिलीट भी सकते है
हमने आज क्या सिखा ?
आज की आर्टिकल के माध्यम से हमने सीखा की ms एक्सेल में row और column को इन्सर्ट और डिलीट केसे
करेगे तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं, कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आप सभी के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेगा ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो सीखने रहिए और सीखने रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद A
विडियो का लिंक