क्या होता है DATA SORTING MS EXCEL में
आज के आर्टिकल में हम सीखेंगे कि आप EXCEL में डाटा को कैसे SORT सकते हैं EXCEL में DATA SORTING उतना ही जरूरी है जितना DATA को ANALYSE करना आप EXCEL में DATA SORTING की मदद से अपने डेटा को Alphabetical Order और Numerical Order से छोटे से बड़ा यह बाढ़ से छोटा (Smallest to Largest या Largest to Smallest) Sort कर सकते हैं Data Sorting की मदद से आप अपने डेटा को अच्छे ढंग से Organize कर सकते हैं और साथी में अगर आपने किसी भी डाटा को ढूंढना हो तो आप बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं और अपनी Company या Business के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं
सीख लेते हैं कि आप किन-किन तरीकों से Excel में Data को Sort कर सकते हैं
SORT TEXT (टेक्स्ट को कैसे SORT करें)
- सबसे पहले आपने अपने Coloumn के Cell को सेलेक्ट करना है जिसको भी आप Sort करना चाहते हैं
- अब आपने Data Tab मैं जाकर Sort & Filter पे क्लिक करना है
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort A to Z)
- अगर आपने decending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Z to A)
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort A to Z)
SORT NUMBERS ( नंबर्स को SORT कैसे करें)
- सबसे पहले आपने अपने Coloumn के Cell को सेलेक्ट करना है जिसको भी आप Sort करना चाहते हैं
- अब आपने Data Tab मैं जाकर Sort & Filter पे क्लिक करना है
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Smallest to Largest)
- अगर आपने decending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Largest to Smallest)
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Smallest to Largest)
SORT DATE & TIME ( डेट और टाइम से डाटा को कैसे SORT करें)

- सबसे पहले आपने अपने Coloumn के Cell को सेलेक्ट करना है जिसको भी आप Sort करना चाहते हैं
- अब आपने Data Tab मैं जाकर Sort & Filter पे क्लिक करना है
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Oldest to Newest)
- अगर आपने decending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Newest to Oldest)
- अगर आपने acending order में Sort करना है तो आप Click करें (Sort Oldest to Newest)
SORT LEFT TO RIGHT (बाय से दाएं की तरफ डाटा को कैसे SORT करें)

- सबसे पहले आपने अपने Coloumn के Cell को सेलेक्ट करना है जिसको भी आप Sort करना चाहते हैं
- अब आपने Data Tab मैं जाकर Sort & Filter group पे Sort ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Sort Dialog box (डायलॉग बॉक्स) में अपने Options Button पे क्लिक करना है
- Sort Option dialog box मैं अपने Orientation Pannel के अंदर आपने Sort Left to Right क्लिक करना है
- अब आपने Sort List में से अपने Row सिलेक्ट कर लेनी है जो भी Row आपने Sort करनी है
- अगर आपने values को sort करना है तो Order Drop Down में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करिए
- text values के लिए A to Z या Z to A ऑप्शन को सेलेक्ट करिए
- Number Values के लिए आपने Smallest to Largest or Largest to Smallest ऑप्शन को सेलेक्ट करिए
- Date and Time के लिए आपने Oldest to Newest or Newest to Oldest ऑप्शन को सेलेक्ट करिए