HOW TO INSERT DATE IN EXCEL DATA QUICKLY
MS EXCEL के डाटा में हमे कई बार DATE इन्सर्ट करने के लिए दी जाती है तो हम DRAGकरके DATE INSERT करते है जिसमे हमे काफी समय लग जाता है तो आज हम आसान तरीके से बहुत ही कम समय में DATE INSERT करना सीखेंगे
आज आप क्या सीखेंगे?
आज हम ms एक्सेल में DATE INSERT करना सीखेंगे तो चलिए निचे दिए गए STEPS को FOLLOW करे
step 1 :- यदि ms एक्सेल में date इन्सर्ट करनी है तो सबसे पहले कॉलम को सेलेक्ट कर ले

step 2 :- अब हम ctrl +1 बटन press करेंगे जिससे आपके पास फॉर्मेट cell की window open हो जायेगी

step 3:- अब फॉर्मेट cell में आपको date आप्शन में क्लिक करना है और आपको जिस भी फॉर्मेट में date चाहिए वो फॉर्मेट सेलेक्ट कर लेA और ok press करे

STEP4:-अब कॉलम को सेलेक्ट कर ले और HOME TAB में FILLआप्शन में क्लिक करे

STEP 5:- अब आपको FILL आप्शन के SERIES OPTION में क्लिक करना है

STEP 6:- अब SERIES में COLUMN, DATE और DAY आप्शन पर क्लिक करें और OK PRESS करें

तो आप देखेंगे की MS एक्सेल के डाटा में DATE INSERT हो गयी है
आज आपने क्या सिखा ?
आज के आर्टिकल में हमने MS EXCEL में DATE INSERT करना सिखाA तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं, कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आप सभी के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेगा ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो सीखने रहिए और सीखने रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद
Leave a Reply