हेल्लो दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में GENERATION OF COMPUTER के बारे में पढ़ेगे . इसे आप पूरा पदिये , आपको यह आसानी से समझ आ जायेगा तो चलिए शुरू करते है –
GENERATION OF COMPUTER IN HINDI – कंप्यूटर की पीढ़िया

बहुत साल पहले भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था और आज भी किया जाता है पहले COMPUTERS और आज के कंप्यूटर में बहुत अन्तेर है . कंप्यूटर में समय के साथ काफी परिवर्तन हुआ है
आज के समय में कंप्यूटर काफी मोर्डेन और एडवांस देखने को मिलता है लेकिन पुराने समय के कंप्यूटर इतने मॉडर्न और एडवांस नहीं हुआ करते थे लेकिन बदलते समय के साथ कंप्यूटर के क्षेत्र में सुधर हुआ जिसमे काफी समय लगा पहले के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े हुआ करते थे लेकिन आज के कंप्यूटर साइज़ में भी बहुत छोटे है और इनकी स्पीड भी तेज होती है
सरल भाषा में इसे समझे तो “वेह TIME PERIOD जिसमे कंप्यूटर की टेक्नोलोजी का विकास हुआ है इसी टाइम पीरियड को हम GENERATION OF COMPUTER कहते है ”
कंप्यूटर की तकनीक को विकसित होने में लगभग पांच पीढियों का वक्त लग गया है इसलिए कंप्यूटर की पांच पीढ़िया होती है जो कि निचे दी गयी है :-
- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940से 1956 तक )
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956से 1963 तक )
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1694से 1971तक )
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान में मोजूद )
FIRST GENERATION COMPUTER (पहली पीढ़ी के कंप्यूटर )
पहली पीढ़ी कंप्यूटर साइज़ में काफी बड़े हुआ करते थे आप इनके SIZE का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इन कंप्यूटर को रखने के लिए एक कमरे की जरूरत पडती थी
पहली पीढ़ी की शुरुआत 1940 में हुई और इसका अंत 1956 में हुआ
इस पीढ़ी के कोम्पुटर इतने एडवांस और मॉडर्न नहीं हुआ करते थे इनमे काफी कमिया थी ये कंप्यूटर काम करते वक्त जल्दी गर्म हो जाया करते थे और RELIABLE नही हुआ करते थे पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग गणना करने , डेटा को स्टोर करने , और वैज्ञानिक कार्यो के लिए किया जाता था
इस पीढ़ी के कंप्यूटर का उपयोग BATCH PROCESSING OPERATING SYSTEM का इस्तेमाल किया जाता था इन कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करना बहुत ही जयादा मुश्किल काम था और ये बिजली भी बहुत खर्च करते थे
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरन
- ENIAC
- EDVAC
- UNIVAC
- IBM-701
- EDSAC
- IBM650

ADVANTAGE OF FIRST GENERATION COMPUTER ( पहली पीढ़ी कंप्यूटर के फायदे )
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर डाटा की CALCULATION बहुत तेजी से करते थे ये मीली सेकंड में गणना कर सकते थे
- उस समय वेक्यूम टयूब आसानी से मिल जाया करते थे
- वेक्यूम टयूब की टेक्नोलॉजी जायदा महंगी नहीं थी
- इन कंप्यूटर में SCIENTIFIC काम कर सकते थे
- इन कोम्पुटर में INFORMATION और डाटा को स्टोर करने की क्षमता थी
DISADVANTAGES OF FIRST GENERATION COMPUTER ( पहली पीढ़ी कंप्यूटर के नुकसान )
- पहली GENERATION के कंप्यूटर काम करते समय काफी गर्म हो जाया करते थे
- कंप्यूटर को ठंडा रखने के लिए AIR – CONDITION की जरूरत पडती थी
- इस जनरेशन के कंप्यूटर काफी गरम हो जाया करते थे
- अपने बड़े आकार के कारण ये बहुत अधिक मात्रा में बिजली का इस्तेमाल करते थे
- इन कंप्यूटर को मेंटेन करके रखना काफी ज्यादा मुश्किल होता था
- यह केवल मशीन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते थे और इसमें प्रोग्रामिंग करना भी एक कठिन कार्य था
SECOND GENERATION COMPUTER (दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर )
- कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी की शुरुआत 1956 में हुई थी और इसका अंत 1963 में हुआ था
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया जाता था ट्रांजिस्टर वेक्यूम तुबे के मुकाबले काफी छोटे होते थे
- ट्राजिस्टर के कारण कंप्यूटर का साइज़ पहली पीढ़ी के मुकाबले छोटा हो गया ट्रांजिस्टर के आने के बाद कंप्यूटर के क्षत्र में काफी तेज काम करते थे
- इस पीढ़ी में असेम्बली लैंग्वेज और हाई लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता था
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरन
- UNIVAC 1108
- CDC1604
- Honeywell 400CDC 3600
- IBM7094

ADVANTAGE OF SECOND-GENERATION COMPUTER
- पहली पीढ़ी की तुलना में इस पीढ़ी के कंप्यूटर का साइज़ काफी छोटा था
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर काम करते समय जल्दी गर्म नहीं होते थे
- ये अपने छोटे आकार के कारण कम बिजली खर्च करते थे
- दूसरी पीढ़ी वाले कंप्यूटर के काम करने की स्पीड काफी अच्छी थी ये डाटा को MICROSECONDS में कैलकुलेट कर लेते थे
- पहली पीढ़ी के मुकाबले दूसरी पीढ़ी के कोम्पुटर को मेंटेन करना आसान था
- यह पहले से थोड़े सस्ते थे
DISADVANTAGES OF SECONF GENERATION COMPUTER (दूसरी पीढ़ी कंप्यूटर के नुकसान )
- दुसरे जनरेशन के कंप्यूटर कम गर्मी पैदा करते थे फिर भी इन्हें ठंडा रखने के लिए ac की जरूरत पडती थी
- दुसरे जनरेशन के कंप्यूटर को लगातार मेन्टेन की जरूरत पडती थी
- इसका इस्तेमाल केवल कुछ विशेष काम को पूरा करने करने लिए ही किया जाता था
- पहली पीढ़ी की तरह इस पीढ़ी के कंप्यूटर भी इनपुट के लिए punch cards का प्रयोग करते थे
THIRD GENERATION COMPUTER (तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर )
- कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत 1964 में हुई थी और इसका अंत 1971 में हुआ था
- तीसरी पीढ़ी आने तक कंप्यूटर के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकास हो चूका था इस पीढ़ी में कंप्यूटर और भी जयादा ADVANCE OR MODERN हो गए थे
- तीसरी पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर ट्राजिस्टर की जगह IC का इस्तेमाल किया जाता था
- IC एक तरह की चिप है जो की सिलिकोन से बनी हुई होती है इसको सिलिकोन चिप भी कहा जाता है
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर काफी ज्यादा RELIABLE थे
- इस पीढ़ी में टाइम शेयरिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम का use किया जाता था
तीसरी पीढ़ी के उदाहरन
- IBM 370
- PDP-11
- UNIVAC1108
- Honeywell -6000
- DEC series
- ICL 2900

ADVANTAGES OF THIRD GENERATION COMPUTER (तीसरी पीढ़ी कंप्यूटर के फायदे )
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का आकार पिछले दोनों पीढियों के कंप्यूटर के मुकाबले काफी छोटा था
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर काम करते समय बहुत कम बिजली खर्च करते थे
- पिछले दोनों जनरेशन की तुलना में THIRD GENERATION के कंप्यूटर काफी कम गर्मी पैदा करते थे
- इसमें डाटा को कैलकुलेट करने की स्पीड काफी अच्छी थी
- इस कंप्यूटर को मेंटेन करके रखना काफी आसान था
- इसमें प्रोग्रामिंग करना आसान था
DISADVANTAGES OF THIRD GENERATION COMPUTER (तीसरी पीढ़ी कंप्यूटर के नुकसान )
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर भी कम गर्मी पैदा करते थे परन्तु फिर भी इनको ठंडा करने के लिए AC की जरूरत पडती थी
- IC चिप को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर काफी महंगे आते थे
- उस ज़माने में IC चिप को REPAIR करना काफी मुश्किल हुआ करता था
- इक चिप के साथ काम करने के लिए SPECIALIZED WORKED की आवश्यकता पडती थी
FOURTH GENERATION COMPUTER (चोथी पीढ़ी के कंप्यूटर )
- कंप्यूटर के चोथी पीढ़ी की शुरुआत 1970 में हुई थी और इसका अंत 1958 में हुआ
- कंप्यूटर की चोथी पीढ़ी में IC की जगह मिक्रोप्रोससर का इस्तेमाल किया जाता है
- चोथी पीढ़ी आने के बाद कंप्यूटर और भी ज्यादा आधुनिक हो गए इस पीढ़ी के आते ही कंप्यूटर के काम करने की क्षमता और स्पीड दोनों ही बढ़ गयी
- इस जनरेशन ने कंप्यूटर के छोटे साइज़ में ही काफी जयादा FEATURES उपलब्ध करवा दिए यानि हम कह सकते है की इसका साइज़ काफी छोटा हो गया है और इसका साथ साथ कंप्यूटर के सारे FEATURES BHI INSTALL हो गए
- इस पीढ़ी में रियल टाइम , टाइम शेयरिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर हाई लेवल लैंग्वेज जेसे कि C,C++ आदि को सपोर्ट करते है
- इस पीढ़ी में पर्सनल कंप्यूटर (PC) का उपयोग काफी ज्यदा बड गया
चोथी पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरन
- MICRAL
- IBM 5100
- ALTAIR 880

ADVANTAGES OF FOURTH GENERATION OF COMPUTER (चोथी पीढ़ी के कंप्यूटर के फायदे )
- चोथी पीढ़ी के कंप्यूटर की स्पीड पिछले सभी पीढियों के कोम्पुटर की तुलना में काफी अच्छी है
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर SIZE में काफी छोटे होते है
- इन कंप्यूटर को MAINTAIN करने की जरूरत नहीं पडती
- ये कंप्यूटर सस्ते होते है और आसानी से उपलब्ध हो जाते है
- इन COMPUTR को बहुत कम AC की जरूरत पडती है , क्योंकि ये बहुत कम गर्मी पैदा करते है
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत ज्यदा RELIABLE है और ये हाई लेवल लैंग्वेज को सपोर्ट करते है
DISADVANTAGES OF FOURTH GENERATION COMPUTER (चोथी पीढ़ी के कंप्यूटर )
- इस जनरेशन में MICROPROCESSOR का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन माइक्रोप्रोसेसर को बनाना मुश्किल काम है
- MICROPROCESSOR को बनाना के लिए बहुत एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत पडती है
FIFTH GENERATION COMPUTER (पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर )
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर अभी तक सभी पीढियों से बेहतर और ADVANCE है आप इस बात का अंदाजा इस चीज से लगा सकते है कि ये कंप्यूटर बिलकुल इंसानों की तरह ही व्यवहार करते है
- पांचवी पीढ़ी AI (ARTIFICIAL INTELLIGENCE ) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है
- वर्तमान समय में कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी चल रही है और यह कंप्यूटर की आखरी पीढ़ी है
- इस पीढ़ी में हाई लेवल भाषा जेसे कि C, C++ , JAVA OR NET आदि का उपयोग किया जाता है
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर का इस्तेमाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में ,मनोरंजन के क्षेत्र में , और रोबोट बनाने में किया जाता है आजकल गेम के क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जाता है
- इन कंप्यूटर में सबसे ज्यादा स्पीड पाई जाती है और इनके काम करने की क्षमता भी काफी ज्यादा है
- धीरे धीरे कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी को और भी ज्यादा विकसित किया जा रहा है ताकि यह और भी ज्यादा एडवांस हो सके
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरन
- परम सुपर कंप्यूटर
- लैपटॉप
- डेस्कटॉप
- वर्कस्टेशन
- नोटबुक

ADVANTAGE OF FIFTH GENERATION COMPUTER (पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के फायदे )
- इस कंप्यूटर की स्पीड पिछली सभी पीढियों के कंप्यूटर के मुकाबले जयादा है
- इन कोम्पुटर की रिपेयरिंग करना काफी जायदा आसान होता है
- इस कोम्पुटर का साइज़ पिछले सभी पीढियों के मुकाबले बहुत छोटा है
- अपने छोटे साइज़ के कारण FIFTH GENERATION के कंप्यूटर काफी हल्के होते है
- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर को मेंटेन करके नहीं रखना पड़ता
- इनको कही भी ले जाया जा सकता है जेसे कि हम अपने लैपटॉप को कही भी आसानी से ले जा सकते है
DISADVANTAGES OF FIFTH GENERATION COMPUTER (पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के नुकसान )
- इस कंप्यूटर को उपयोग करने में काफी जयादा समस्याओ का सामना करना पड़ता है
- इन कंप्यूटर में AI यानि ARTIFICIAL INTRLLIGENCE का उपयोग किया जाता है लेकिन भी तक AI को पूरी तरह DEVLOP नही किया गया है
- इस जनरेशन के कोम्पुटर को बनाने के लिए काम्प्लेक्स टूल का उपयोग होता है जो की आसानी से नहीं मिलते





Leave a Reply