FUCTIONS OF COMPUTER कंप्यूटर के कार्य

Posted by

हेल्लो दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में FUNCTION OF COMPUTER कंप्यूटर के कार्य के बारे में पढेगे इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ आएगा तो चलिए शुरू करते है :-

Function of Computer -कंप्यूटर के कार्य

कंप्यूटर बहुत सरे कार्यो को पूरा करता है जेसे कि – तेजी से डेटा को स्टोर करना , गणितीय कार्य करना , और यूजर के द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करना आदि लेकिन कंप्यूटर के चार प्रमुख कार्य है जो कि निम्नलिखित है :-

  1. INPUT
  2. PROCESSING
  3. OUTPUT
  4. STORAGE
  1. INPUT :- इनपुट एक प्रकार का निर्देश या कमांड होता है जो कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के माध्यम से दिया जाता है ताकि यूजर कंप्यूटर से कुछ आउटपुट प्राप्त कर सकते यूजर इनपुट डिवाइस जेसे (कीबोर्ड ,माउस ) आदि की मदद से कंप्यूटर को निर्देश डेटा है

बिना इनपुट दिए कोई भी कंप्यूटर काम नहीं करता है इसलिए हमे कंप्यूटर से काम करवाने के लिए उसे इनपुट देना पड़ता है उदाहरन के लिए अगर आपने कंप्यूटर में गाने या विडियो चलानी है तो हमे कंप्यूटर को कीबोर्ड या माउस की मदद से सोंग या विडियो को प्ले करना पड़ेगा

कंप्यूटर को निर्देश या कमांड डदेने के कार्य को हम INPUT कहते है

यूजर कंप्यूटर सिस्टम को दो तरीको से इनपुट प्रदान कर सकता है पहला ऑटोमेटिक और दूसरा मेनुअल्ली कंप्यूटर को मैनुअली इनपुट देने के लिए की बोर्ड ,माउस जेसे डिवाइस का उपयोग किया जाता है कंप्यूटर को ऑटोमेटिक इनपुट देने के लिए एक स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है

See also  कम्प्यूटर का परिचय-Computer Introduction in Hindi

कंप्यूटर को इनपुट देने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है use हम इनपुट डिवाइस कहते है जेसे – की बोर्ड ,माउस , टच पेड़ , लाइट पेन आप माइक्रोफोन आदि

इनपुट डिवाइस यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को बाइनरी रूप में बदल देता है क्योंकि कंप्यूटर बाइनरी भाषा को समझता है यूजर कंप्यूटर को किसी रूप में डेटा दे सकता है जेसे चित्र ,अक्षर और संख्या

2. PROCESSING

PROCESSING एक एसी प्रक्रिया है जिसमे कंप्यूटर यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस करता है ताकि वह यूजर को आउटपुट दे सके , दुसरे शब्दों में कहे तो प्रोसेसिंग एक प्रकार की विधि है जिसमे कंप्यूटर इनपुट प्रोसेस करके use पड़ने योग्य बनता है ताकि यूजर उस डाटा को पढ़ और समज सके

सरल शब्दों में कहे तो प्रोसेसिंग एक एसा कार्य है जिसमे कंप्यूटर यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट डेटा को प्रोसेस करता है और यूजर को आउटपुट प्रदान करता है

इनपुट को प्रोसेस करने के लिए कंप्यूटर CPU का उपयो करता है CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि कम्पुटर की सारी प्रक्रिया CPU के द्वारा ही की जाती है इसके अलावा CPU कंप्यूटर की सभी प्रक्रियाओ को नियंत्रित भी करता है

CPU इनपुट डिवाइस से INPUT को लेता है फिर उस INPUT को आउटपुट में बदल देता है CPU इनपुट डिवाइस के बिच का माध्यम है यानि इनपुट डेटा को आउटपुट में बदलने के लिए CPU की आवश्यकता पड़ेगी

CPU के मुख्य तिन भाग होते है जिनके बारे में हम निचे पढेंगे :-

  1. CONTROL UNIT :- कंट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर की सभी गतिविधियों और कार्यो को नियंत्रण करना है ताकि कंप्यूटर सही तरीके से काम करसके यह इनपुट डिवाइस के द्वारा दिए गए डेटा पर भी नजर रखता है
See also  कीबोर्ड के प्रकार

2. ALU :-ALU का पूरा नाम अर्थमेटिक लोजिकल यूनिट होता है इस यूनिट का मुख्य कार्य अंकगणितीय और तार्किक कार्यो को करना होता है

3. MEMORY UNIT :- मेमोरी यूनिट का कार्य डेटा को स्टोर करना होता है

3. OUTPUT :- आउटपुट एक एसा कार्य है जिसमे CPU के द्वारा प्रोसेस किये गये डेटा का आउटपुट डिवाइस को जिन डिवाइस की मदद से देखता है उसे हम आउटपुट डिवाइस कहते है जेसे – मॉनिटर , स्पीकर , प्रिंटर , प्रोजेक्टर , स्कैनर, प्लॉटर आदि

आउटपुट एक ईएसआई प्रक्रिया है जिसे सीपीयू के द्वारा किया जाता है इस प्रक्रिया में सीपीयू आउटपुट को आउटपुट डिवाइस के पास भजता है जिसके बाद यूजर को आउटपुट दिखाई देता है

सरल शब्दों में कहे तो यह एक एसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग आउटपुट को आउटपुट डिवाइस में भेजने के लिए किया जाता है यूजर को आउटपुट दिखाने के लिए आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है जिनमे मॉनिटर ,प्रिंटर , स्कैनर जेसे डिवाइस शामिल होते है

आउटपुट डिवाइस का मुख्य कार्य प्रोसेस हुए डेटा को प्रसारित करने का होता है ताकि कोई भी यूजर उस डाटा को आसानी से समझ पाए

4. STORAGE:-स्टोरेज कंप्यूटर का मुख्य कार्य है जिसके द्वारा डेटा और जरुरी सूचनाओ को स्टोर किया जाता है दुसरे शब्दों में कहे तो स्टोरेज एक एसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल डेटा और सूचनाओ को स्टोर करने के लिए किया जाता है

कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करने के लिए दो प्रकार की मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है पहली प्राइमरी मेमोरी और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी

  1. PRIMARY MEMORY
See also  EXCEL TIME SAVING SHORTCUT KEYS

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जो कंप्यूटर में मोजूद डेटा और सुचना को स्टोर करती है इस मेमोरी को प्राइमरी स्टोरेज भी कहा जाता है यह मेमोरी कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर स्थित होती है इस मेमोरी कर कुल चार प्रकार होते है RAM,ROM,FLASH MEMORY OR CHACHE MEMORY

2.SECONDARY MEMORY

सेकेंडरी मेमोरी कंप्यूटर का हिस्सा नहीं होती इसे कंप्यूटर में अलग से लगाया जाता है इसमें डाटा हमेशा के लिए स्टोर रहता है यदि किसी कारण कंप्यूटर बंद भी हो जाये तो इसका डेटा डिलीट नहीं होता है इस मेमोरी को सेकेंडरी स्टोरेज भी कहा जाता है

यह एक एसी मेमोरी है जिसका इस्तेमाल बड़े आकार वाले डेटा जेसे विडियो इमेज को स्टोर करने के लिए किया जाता है इस मेमोरी के कुछ लोकप्रिय उदाहरन है :- हार्ड डिस्क ,मेमोरी कार्ड ,पेन ड्राइव और फ्लोपी डिस्क आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *