EDITING GROUP USES IN MS WORD IN HINDI

Posted by

Editing Group :-

EDITING GROUP: इस पोस्ट में हम एम् एस वर्ड में HOME TAB EDITING GROUP के सभी कमांड्मेंस का उपयोग करना सीखेंगे इसमें तिन option मिलते है find, REPLACE, SELECT

(In this we get three options find, REPLACE, SELECT)

FIND:-

FIND:-इसका इस्तेमाल करके आप अपने डॉक्यूमेंट में किसी भी टेक्स  पेराग्राफ को खोज सकते है इसका शॉर्टकट key  ctrl+F  है (Using this you can search any text paragraph in your document, its shortcut key is ctrl+F)

REPLACE  :-

REPLACE  :- इस option का इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट में किसी शब्द की जगह पर दूसरा शब्द बदल सकते है इसका शॉर्टकट key ctrl+H है

(Using this option you can replace any word in your document with another word, its shortcut key is ctrl+H)

GO TO :-

DOCUMENT के किसी विशिस्ट स्थान तक पहुचने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है आप किसी विशेष Page No, Object Bookmark आदि में पहुचना चाहते है तो आसानी से पहुंच सकते है Go To डायलोग बॉक्स ओपन करने के लिए Go To command पर क्लिक करे या किबोर्ड से Ctrl +G बटन दबाये

SELECT:-

SELECT:- इस option का इस्तेमाल  करके आप अपने डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है इसकी शॉर्टकट की ctrl+A है

(Using this option you can select text or object in your document, its shortcut key is ctrl+A)

इस कमांड में तीन OPTIONS होते है

  1. SELECT ALL यहाँ से आप एक साथ पूरा Document सेलेक्ट कर सकते है इस कमांड की शॉर्टकट key Ctrl +A से भी पूरा डॉक्यूमेंट एक साथ सेलेक्ट किया जा सकता है
See also  MS WORD IMPORTANT SHORTCUTS

2. SELECT OBJECT:-यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट में ऑब्जेक्ट जेसे Picture Clip Arts Charts, Shapes आदि जोड़ रखे है तो आप सभी ऑब्जेक्ट को कमांड एक साथ सेल्क्ट कर सकते है

3. SELECT TEXT WITH SIMILAR FORMATTING -यहाँ से आप एक तरह की फोर्मटिंग किसी टेक्स्ट की शकल और सूरत होती है जब आप किसी टेक्स को सेल्क्ट करने के बाद इस कमांड पर क्लिक करते है तो यह कमांड उस टेक्स्ट के जेसी फोर्माटिंग वाले सभी टेक्स्ट को एक साथ सेलेक्ट कर लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *