BLOCK DIAGRAM OF COMPUTER IN HINDI कंप्यूटर का ब्लाक डायग्राम

Posted by

कंप्यूटर का ब्लाक डायग्राम कंप्यूटर के स्ट्रक्चर के बारे में बताता है ब्लोक डायग्राम हमे यह बताता है कंप्यूटर में कितने घटक होते है और वे सभी एक दुसरे के साथ कार्य केसे करते है

दुसरे शब्दों में कहे तो कंप्यूटर का ब्लाक डायग्राम STURCTURE होता है जो कंप्यूटर की कार्यविधि के बारे में जानकारी प्रदान करता है और यह भी बताता है की इसमें कितने कंपोनेंट्स होते है कंप्यूटर ब्लाक डायग्राम के द्वारा हम आसानी से समज सकते है की कंप्यूटर कम केसे करता है और वेह अपनी प्रक्रिया को केसे EXECUTE करता है

निचे आपको कंप्यूटर के ब्लाक डायग्राम का चित्र दिया गया है –

COMPONENTS OF COMPUTER IN HINDI कंप्यूटर के घटक

इसके 6 घटक है

  1. INPUTE DEVICE
  2. OUTPUT DEVICE
  3. CPU
  4. ALU
  5. CU
  6. MEMORY
  1. INPUT DEVICE:- इनपुट डिवाइस एसे हार्डवेयर डिवाइस होते है जिनका इस्तेमाल यूजर के द्वारा कंप्यूटर को डेटा और निर्देश देने के लिए किया जाता है इस्पुत डिवाइस के माध्यम से यूजर कंप्यूटर को कमांड या इनपुट डेटा है और बदले में आउटपुट प्राप्त करता है इनपुट डिवाइस की मदद से यूजर कंप्यूटर को कमांड या इनपुट देता है और बदले में आउटपुट प्राप्त करता है इनपुट डिवाइस की मदद से यूजर कंप्यूटर के साथ सीधे इंटरैक्ट करता है और कंप्यूटर को कंट्रोल करता है इनपुट डिवाइस के कुछ लोकप्रिय उदाहरन कीबोर्ड माउस स्कैनर आदि है कोम्पुतेरे केवल बैनरी भाषा (0,1) को ही समझता है इसलिए इनपुट डिवाइस यूजर के द्वारा दिए गए डाटा और निर्देश को बाइनरी भाषा में बदलता है

इनपुट डिवाइस के प्रमुख कार्य –

  1. यह यूजर से डेटा और निर्देश को लेता है
  2. इसके बाद यह इस डाटा और निर्देश को बाइनरी भाषा में बदलता है
  3. बाइनरी भाषा में बाद;बदले हुए डाटा और निर्देश को यह कंप्यूटर को भेज देता है
See also  EXCEL SHORTCUTS – CHEAT SHEET

INPUT DEVICE के प्रमुख कार्य –

  1. Keyboard
  2. Mouse
  3. Microphone
  4. Scanner
  5. Trackball
  6. Joystick
  7. Web cam

2-. OUTPUT DEVICE :-

आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जो यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को प्रदर्शित करते है दुसरे शब्दों में कहे तो आउटपुट डिवाइस एक प्रकार का हार्डवेयर होता है जिसका इस्तेमाल आउटपुट डेटा को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर से डाटा को प्राप्त करते है और उस डेटा को टेक्स्ट , विडियो और औडियो के फोर्मेट में बदल देते है

OUTPUT DEVICE के उदाहरन

  1. MONITOR
  2. SPEAKER
  3. PRINTER
  4. PROJECTOR
  5. PLOTTER
  6. HEADPHONE

3. CPU

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है CPU COMPUTER का दिमाग होता है यह कंप्यूटर के सभी कामो को नियंत्रण करता है

CPU को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है यूजर से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करता है इसे डेटा को महत्वपूर्ण जानकरी में बाद देता है CPU कंप्यूटर से जुड़े सभी बाहरी डिवाइस को मैनेज करता है जिस प्रकार मनुष्य के पास दिमाग होता है बिना दिमाग के मनुष्य कुछ भी नही कर सकता

ब्लाक डायग्राम में CPU को कंट्रोल यूनिट कहा जाता है यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण घटक है जो यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को प्राप्त करता है और उन्हें आउटपुट प्रदान करता है कंप्यूटर कि साडी प्रक्रियाये CPU में EXECUTE होती है इसमें डेटा को प्राप्त करना स्टोर करना और उसकी कैलकुलेशन करना जेसे कार्य शामिल हैCPU की दो यूनिट होती है

  1. ALU
  2. CU

4. ALU: – ALU का पूरा नाम अर्थमेटिक लोजिक यूनिट होता है यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसका इस्तेमाल अंकगणितीय और तार्किक कार्यो को करने के लिए किया जाता है जोड़ना घटना भाग करना और गुना करना आदि अंकगणितीय के कार्य होते है और AND, NOT,NOR आदि कार्य तार्किक होते है

See also  FUCTIONS OF COMPUTER कंप्यूटर के कार्य

5. CU इसका पूरा नाम कंट्रोल यूनिट है यह कंप्यूटर से जुडी हुई सभी डीवाईसो और उनके कार्यो को नियंत्रित करती है इसके साथ साथ कंट्रोल यूनिट इनपुट आउटपुट कार्यो को भी नियंत्रित करती है यह मेमोरी और ALU के बिच हो रहे निर्देशों और डेटा के आदान प्रदान को कंट्रोल करने का कार्य भी करती है

6. MEMORY कंप्यूटर में डेटा और सुचना को स्टोर करने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है उसे मेमोरी कहते है मेमोरी कंप्यूटर का एक महत्पूर्ण हिस्सा होता है जिसका काम डेटा और निदेशो को कंप्यूटर में स्टोर करना होता है कंप्यूटर में मेमोरी दो प्रकार की होती है

  1. .PRIMARY MEMORY
  2. SECONDARY MEMORY

PRIMARY MEMORY :- प्राइमरी मेमोरी एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसे सीधे प्रोसेसर के द्वारा एक्सेस किया जाता है प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की MAIN मेमोरी होती है जो CPU का एक हिस्सा होती है CPU में लगे होने के कारण इस मेमोरी को आंतरिक मेमोरी भी कहा जाता है प्राइमरी मेमोरी को SEMICONDUCTOR पदार्थ से बनाया जाता है सरल शब्दों में कहे तो यह एक एसी मेमोरी है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में मोजुद प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए किया जाता है प्राइमरी मेमोरी को Semiconductor पधार्थ से बनाया जाता है सरल शब्दों में कहे तो यह ऐसे मेमोरी है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में मोजूद प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए किया जाता है यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जिसे प्राइमरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है इसमें दो तरह की मेमोरी शामिल है RAM OR ROM

See also  Computer Fundamentals: Computer Basic

SECONDARY MEMORY :- यह भी एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिससे सीधे प्रोसेसर के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता सेकेंडरी मेमोरी एक एसी मेमोरी है जिसकी स्टोरेज क्षमता अधिक होती है और यह बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर कर सकती है इस मेमोरी का उपयोग बड़े आकर वाले डेटा जेसे (VIDEO , IMAGE )को स्टोर करने के लिए किया जाता है इस मेमोरी में यूजर डेटा को आसानी से स्टोर कर सकता है उस डेटा को पुनप्राप्त रिस्टोर कर सकता है इस मेमोरी का उपयोग स्थाई रूप से डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है PERMANENT DATA का अर्थ है की बिजली चली जाने के बाद भी डेटा बरकार रहे या डिलीट न हो प्राइमरी मेमोरी में बिजली चली जाने पर डेटा खो जाता है परन्तु सेकेंडरी मेमोरी में एसा नहीं होता CPU DIRECT सेकेंडरी मेमोरी का एक्स्सेस कर पायेगा इसे सेकेंडरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है जो प्राइमरी मेमोरी की तुलना में सस्ती होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *