कम्पुटर की विशेषताए- Characteristics of computer in hindi

Posted by

कंप्यूटर ने हमे इंसानों द्वारा किये जाने वाले अधिकतर कामो पर कब्जा कर लिया है और इम्सान को उसकी क्षमता से अधिक कार्य क्षमता प्रदान की है यह सब इस के खास गुणों के कारण सम्भव है तभी इन्सान कंप्यूटर को अपने जीवन का हिसा बना रहे है कंप्यूटर की कुछ विशेषताए निचे डी गयी है

गति -Speed

  1. कंप्यूटर बहुत तेजी गति से कार्य करता है
  2. यह लाखो निर्देशों को केवल एक सेकंड में ही स्सधित कर सकता है
  3. आमतौर पर प्रोसेसर की एक यूनिट की गति दसियों लाख निर्देश प्रति सेकंड्स यानी MIPS
  4. इस मशीन का निर्माण ही तीव्र गति से कार्य करने के लिए किया गया है

शुद्धता -Accuracy

  1. computer GIGO (Garbage Out) सिधांत पर कार्य करता है
  2. इसके द्वारा उत्पादित परिणाम त्रुटी हीन रहते है अगर किसी परिणाम में कोई त्रुटी आती है तो वह इंसानी हस्तक्षेप तथा प्रविष्ट निर्देशों के आधार पर होती है
  3. इसके परिणामो की शुद्धता मानव परिणामो की तुलना में बहुत जयादा होती है

परिश्रमी -Diligence

  1. कंप्यूटर एक थकान मुफ्त और मेहनती मशीन है
  2. यह बिना रुके ,थके और बोरियत माने बगेर अपना कार्य सुचारू रूप से समान शुद्धता के साथ कर सकता है
  3. यह पहले और आखिरी निर्देश को समान एकाग्रता ,ध्यानमेहनत से पूरा करता है

बहुप्रतिभा -Versatility

  1. कंप्यूटर एक बहु उदेश्य मशीन है
  2. यह गणना करने के अलावा अनेक उपयोगी कार्य करने में सक्षम होता है इसके द्वारा हम टाइपिंग दस्तावेज रिपोर्ट ग्राफ़िक विडियो इमेल आदि सभी जरुरी काम कर सकते है
See also  कम्प्यूटर में करियर -Career Opportunities in The Computer Fields-

स्वचालित -Automation

  1. यह एक स्वचालित मशीन है
  2. यह बहुत सारे कार्यो को बिना इंसानी हस्तक्षेप के पूरा कर सकता है
  3. स्व्चारिता इसकी बहुत बड़ी खूबी है

सम्प्रेषण -Communication

  1. एक कंप्यूटर मशीन अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी बात चित कर सकता है
  2. यह नेटवर्क के जरिए अपना डाटा का आदान प्रदान एक दुसरे को आसानी से कर सकते है

विश्वसनीय -Reliability

  1. यह एक भरोसेमंद और विश्वसनीय ,मशीन है
  2. इसका जीवन लम्बा होता है
  3. इसके सहायक उपकरण को पलता और रख रखाव किया जा सकता है

प्रकृति का दोस्त -Nature Friendly

  1. कंप्यूटर अपना कार्य करने किये कागज का इस्तेमाल नहीं कर सकता है
  2. data भण्डारण करने के लिए भी कागजी दस्तावेज नहीं बनाने पड़ते है
  3. इसलिए कंप्यूटर अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति से रक्षक होते है और इससे लगत में भी कमी आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *