APPLICATIONS OF COMPUTER IN HINDI कंप्यूटर के अनुप्रयोग

Posted by

हेलो दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में APPLICATION OF COMPUTER IN HINDI के बारे में पड़ेंगे इस पोस्ट को आप पूरा पड़े तो चलिए शुरू करते है

कंप्यूटर ने आज के समय में लोगो के काम को बहुत ज्यादा मात्र में आसान बना दिया है जहाँ पर कंप्यूटर आने से पहले लोगो को किसी काम को करने में बहुत समय लग जाता है तो वही कंप्यूटर आ जाने के बाद उसी को करने में कुछ ही समय लगता है

कंप्यूटर का उपयोग निम्न जगहों पर किया जाता है

  1. Home :- कंप्यूटर का इस्तेमाल घरो में बहुत से कामो को पूरा करने के लिए किया जाता है जेसे ऑनलाइन बिल भरने के लिए गेम खेलने और मूवी देखने के लिए आदि इसके आलावा भी घरो में बहुत सारे एसे काम होते है जहाँ पर इसका use किया जाता है जेसे कि इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन स्टडी करना काफी आसान होता है
  2. MEDICAL:- कंप्यूटर ने मेडिकल के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी है क्योंकि कंप्यूटर से मरीज की बीमारी का पता लगाना बहुत आसान हो गया है डॉक्टर कंप्यूटर का इस्तेमाल मरीज का अल्ट्रासाउंड ब्लड टेस्ट कट स्कैन और MRI आदि के लिए करते है बड़े बड़े हॉस्पिटल में आप लोगो ने देखा होगा कि कंप्यूटर की मदद से PATIENTS की HEARTBEAT की गति को मापा जाता है
  3. SCIENCE AND ENGINEERING: – विज्ञानं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है विज्ञानं में नयी रिसर्च को करने में सुपर कंप्यूटर बहुत उपयोगी है इसके साथ साथ मौसम का पुर्वनुमान लगाने और भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है वैज्ञानिक और इंजीनियर कंप्यूटर का इस्तेमाल डाटा को इकठा करने ANALYZE करने और स्टोर करने के लिए करते है जिससे की नयी TECNOLOGY का निर्माण किया जा सके
  4. INDUSTRY: – कंप्यूटर का इस्तेमाल उद्योग में बहुत सारे कामो को करने के लिए किया जाता है जिसे कि Inventory को मैनेज करने के लिए इंटीरियर डिजाईन के लिए प्रोडक्ट के सैंपल को डिजाईन करने के लिए और विडियो कांफ्रेस करने के लिए आदि कंप्यूटर ने ऑनलाइन मार्केटिंग को काफी हद तक आसान बना दिया है पिछड़े क्षेत्र में जहाँ पर सामान नही पहुँच पाया करते थे कंप्यूटर इन समस्याओ को सुलझा दिया हिया इसकी मदद से अब हर छोटे बड़े क्षेत्र में मार्केटिंग की जा सकती है और सामान को आसानी से पहुंचाया जा सकता है इसकी वजह से शेयर मार्किट में शेयर को खरीदना और बेचना काफी आसान हो गया है अब हम घर बेठे शेयर को खरीद और बेच सकते है
  5. GOVERNMENT:- आजकल कंप्यूटर का इस्तेमाल सभी सरकारी कामो को पूरा करने के लिए भी किया जाता है आज सरकार की एसी कोई संस्था नहीं है जहाँ कंप्यूटर का use न किया जाता हो पुलिस स्टेशन से लेकर मिसाइल को टेस्ट करने तक सभी इसका प्रयोग करते है कंप्यूटर में लगभग सारा कम हो जाता है जिससे कागज को कम इस्तेमाल करना पड़ता है इसमें फ़ाइल् पीडीऍफ़ या DOCX के फॉर्म में होती जिसकी मदद से कागज की बर्बादी बचती है सरकार लोगो का डाटा कंप्यूटर के अंदर ही सेव करके रखती है जिससे की बाद में use आसानी से एक्स्सेस किया जा सके जेसे आधार कार्ड की सभी जानकारी हम कंप्यूटर के द्वारा प्राप्त कर सकते है
  6. BANKING: -Banking के क्षेत्र में इसका उपयोग लोगो के पेसे निकालने और जमा करने के लिए कीया जाता है उदाहरन के लिए ATM मशीन यह भी एक तरह का कंप्यूटर ही है जो आपके कमांड के अनुसार आपके पेसे बैंक में जमा भी करता है और बैंक से पेसे निकलता भी है यह कंप्यूटर की एडवांस TECHNOLOGY की वजह से संभव हो पाया है यानि कह सकते है की कंप्यूटर ने लोगो को digital transaction की connectivity दी है
  7. TRAINING :- कई एसे ऑर्गेनाइजेशन है जो Computer का use करके अपने कर्मचारीयो को ट्रेनिंग देते है क्योंकि इससे कई भी व्यक्ति विडियो देखकर और आवाज को सुनकर बहुत तेजी से और आसानी से सिख पता है अगर ऑर्गनाइजेशन बिना कंप्यूटर के use के ट्रेनिंग देते है तो उसमे काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है यानि हम कह सकते है कि ट्रेनिंग के साथ साथ कंप्यूटर पेसो की बचत भी करता है इसके आलावा इसका इस्तेमाल कंपनी में विडियो को देखकर और आवाज को सुन कर बहुत तेजी और आसानी से सिख पाता है अगर organization बिना कंप्यूटर के use के ट्रेनिंग देते है तो उसमे काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है यानि हम कह सकते है कि ट्रेनिंग के साथ साथ कंप्यूटर पेसो की बचत भी करंता है जेसे कंपनी के किसी कर्मचारी को मीटिंग के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है तो एसे में विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वह कर्मचारी को मीटिंग के लिए भी किया जाता है जेसे कंपनी के किसी कर्मचारी को मीटिंग के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है तो ऐसे में विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वह कर्मचारी कंपनी में बेठे बेठे मीटिंग कर सकता है जिससे उसके आने जाने में लगने वाला समय और पैसा दोनों बचेगा
  8. ARTS:- इसका प्रयोग डांस में फोटोग्राफी में चित्र बनाने और कल्चर के क्षेत्र में किया जाता है जेसे किसी की तस्वीर को बनाना विडियो को एडिट करना फोटो को एडिट करना आदि डांस की विडियो को कंप्यूटर में हम आसानी से सेव कर सकते है और उस डांस की विडिओ को एडिट भी कर सकते है आज के कंप्यूटर और भी ज्यादा मॉडर्न और एडवांस हो गए जिस्सकी मदद से अब विडियो को एडिट करना , फोटो बनाना और भी ज्यादा आसान हो गया है
  9. ENTERTAINMENT:- Computer का उपयोग लोग ऑनलाइन फिल्मे देखने , ऑनलाइन गाने खेलने और सोंग सूनने के लिए भी करते है आज के समय में इसका सबसे ज्यादा उपयोग एंटरटेनमेंट के लिए ही किया जा रहा है
  10. EDUCATION: – शिक्षा चाहे छोटे लेवल की हो या फिर बड़े लेवल की कंप्यूटर ने हमेशा एजुकेशन को बढावा दिया है कोरोना काल में सभी स्कूल ओर कॉलेज बंद हो चुके थे tab सभी छात्र कंप्यूटर की मदद से पड़ते थे आज के समय में दुनिया के हर कोने में ऑनलाइन शिक्षा डी जा रही है जिसमे कंप्यूटर की बहुत बड़ी भूमिका है आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट कंप्यूटर के द्वारा ही शिक्षा प्राप्त करते है
  11. Buisness :-computer का प्रयोग सामान को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के लिए भी किया जाता है ऑनलाइन प्रोडक्ट कि डिमांड ज्यादा है future में किस product की demand रह सकती है और भी बहुत कुछ इसके आलावा आप computer की मदद से किसी website या सोशल मीडिया में अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है
  12. PUBLICATION :- कंप्यूटर का इस्तेमाल हम किसी भी प्रकार के प्रकाशन के लिए कर सकते है जेसे न्यूज़ पेपर के लिए किताबो के लिए मग्जिन के लिए नोवेल्स के लिए और शादी के कार्ड छपवाने के लिए आदि
  13. MARKETING :- कंप्यूटर की मदद से हम आसानी से मार्किट को समझ सकते है जेसे मार्किट में किस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है future में किस प्रोडक्ट कि डिमांड रह सकती है
  14. COMMUNICATION :- कंप्यूटर ने आज के सmy में संचार यानि कम्युनिकेशन करने के तरीके को काफी आसान बना दिया है और जब से इन्टरनेट की सुविधा हमारे पास आई है तब से एक दुसरे से COMMUNICATE कर सकते है
  15. TRAVELS :– कोम्पुटर न्र आज के समय यात्रा करना और भी ज्यादा आसान बना दिया है आज के समय में आप घर बेठे ऑनलाइन किसी भी जगह का TRICK BOOK कर सकते है इसके अलावा जिस भी जगह में आप यात्रा करना चाहते है उस जगह के होटल्स घर बेठे पहले से ही बुक कर सकते है
See also  MS WORD FONT GROUPS:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *