EXCEL TIME SAVING SHORTCUT KEYS FOR OFFICE USE || EXCEL SHORTCUT KEYS
आज हम ms एक्सेल में ऐसे तीन शॉर्टकट KEYS का USEकरना सीखेंगे जिससे आपको एक्सेल में काम करने में मदद मिलेगी तो निचे दिए गए Steps को FOLLOW करे
Inserting one column into another column in Excel
कई बार हमे MS EXCEL में एक COLUMN DATA किसी दुसरे COLUMN में भीचाहिए होता है तो हम CUT , COPY AND PASTEकरते है लेकिन इससे भी आसान तरीका है जिससे MS EXCELमें एकCOLUMN DATA डाटा किसी दुसरे COLUMN में INSERT कर सकते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
STEP1:- सबसे पहले MS EXCEL मे अपनी वर्कबुक OPEN कर लेंगे

STEP 2:-अब हमे PERSENTAGE वाला कॉलम किसी दुसरे कॉलम में इन्सर्ट करना है तो सबसे पहले कॉलमको सेलेक्ट करेंगे

STEP 3:- अब कॉलम में क्लिक करेगे और SHIFT KEY के साथ दुसरे कॉलम में drag करेंगे

तो आप देखेगे कि कॉलम दुसरे कॉलम में MOVE हो गया है
INSERT ROW IN MS EXCEL
हम MS एक्सेल में ROW सेलेक्ट करके राईट क्लिक करते है और ROW और कॉलम इन्सर्ट करते है इसके लिए भी आसान तरीका है जिसे हम ROW और कॉलम इन्सर्ट कर सकते है
STEP 1:- सबसे पहले अपना डाटा ओपन कर लेंगे और जहाँ भी ROW इन्सर्ट करनी है row सेलेक्ट कर लेंगे

STEP 2:- अब जहाँ भी कॉलम इन्सर्ट करना है shift button कर्सर drag करके निचे की तरफ मूव करेंगे

तो आप देखेगे कि row इन्सर्ट हो गयी है
MULTIPLE SHEETS IN EXCEL
कई बार हमे ms EXCEL में एक वर्कशीट कि दो SHEETS बनानी पडती है तो हम पहली वर्कशीट को कॉपी करते है और फिर दूसरी वर्कशीट में पेस्ट करते है लेकिन हम इसे भी आसान तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जेसे:-
STEP1:- ms एक्सेल मैं जिस भी sheet कि copy करनी है उस sheet Tab पर क्लिक करना है
STEP 2 :- अब पहली शीट को plus वाले sign से दूसरी शीट में move करेगे

तो आप देखेगे कि एक्सेल में एक शीट कि दूसरी SAME शीट बन जाएगी
हमने आज क्या सिखा ?
आज की आर्टिकल के माध्यम से हमने MS EXCEL में Shortcut key के माध्यम से हमने कॉलम एक जगह से दूसरी जगह move करना और row को आसान तरीके से इन्सर्ट करना सिखाऔर साथ ही एक्सेल कि एक शीत को दूसरी SAME शीट में कन्वर्ट करना सिखा तो आशा करता हु कि आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं, कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आप सभी के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेगा ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो सीखने रहिए और सीखने रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना धन्यवादA