HOW TO CONVERT IMAGE TO TEXT IN EXCEL
कई बार ऑफिस में HAND WRITING डाटा हमे MS EXCEL में TYPE करने के लिए दिया जाता है जिसे हम डाटा को एक्सेल में टाइप करते है और हमे बहुत टाइम लग जाता है तो इसके लिए एक बहुत ही अच्छी ट्रिक है जिससे हम अपना IMAGE डाटा को एक्सेल के डाटा में कन्वर्ट कर सकते हैA
आज आप क्या सीखेंगे ?
आज हम ऑनलाइन माध्यम से किसी इमेज डाटा को EXCEL के डाटा में कन्वर्ट करना सीखेंगे वो भी बहुत कम समय में तो चलिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे और जानिए कि किसी HANDWITTING डाटा को एक्सेल में केसे कन्वर्ट कर सकते है A
STEP 1:- सबसे पहले अपने डाटा को डेस्कटॉप पर सेव करेंगे A

STEP 2:- अब डाटा को कन्वर्ट करने के लिए गूगल CROME में जाये और CHAT GPT SEARCH करेंA
STEP 3:- अब आपके पास CHAT GPT की साईट open हो जाएगी इसमें आपको अपनी ईमेल– ID से लॉग इन कर लेना हैA

Step 4: –अब आपको TRY CHAT GPT के आप्शन पर क्लिक करना हैA

STEP 5: – अब आपको CHAT GPT में अपने डाटा को UPLOAD कर देना है और साथ में डाटा को कन्वर्ट करने के लिए DATA CONVERT TO EXCEL टाइप कर देना है A
STEP 6:– आप देखंगे कि आपका डाटा एक्सेल में कन्वर्ट हो गया है A

STEP 7:- अब आप अपना डाटा एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैA

तो आप देख सकते है कि हमारा डाटा जो कि एक JPG FOTMAT में और HANDWRITTING है तो यह डाटा आसनी से एक्सेल फाइल में कन्वर्ट हो गया हैA
हमने आज क्या सिखा ?
आज की आर्टिकल के माध्यम से हमने सीखा की हम किसी भी HANDWRITTING डाटा को एक्सेल में कन्वर्ट केसे करेंगे तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आप सभी के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेगा ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो सीखने रहिए और सीखने रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना धन्यवादA