How to Insert Colon in MS Excel Data Quickly
आज हम सीखेगे की user form में या किसी भी form में automatically excel में कोलन केसे डालेगे बोहुत ही आसानी से जिससे की आपका ऑफिस का काम कभी सासन हो जाये गा
आज आप क्या सीखेगे
आज हम सीखेगे की user form में या किसी भी form में automatically excel में कोलन केसे डालेगे
जेसे कि आपके पास निचे दिया गया एक text है और इसमें हमे colon insert करना है तो हम यहाँ double click करते है और सभी जगह इसी तरह से colon insert करते है तो इसमें हमे काफी टाइम लग जाता है तो इसके लिए एक आसान तरीका है जिससे हम बोहुत ही आसानी से colon Insert सकते है निचे दिए गए Steps को follow करिए :

Step 1 : तोसबसे पहले इसके लिए हम टेक्स्ट को सेलेक्ट करेगे जहा पे भी हमने colon insert करने है

Step 2 : उसके बाद ctrl + 1 key PRESS करे और आपके सामने फॉर्मेट cell की window openहोजाएगी

Step 3 : अब हम custom option में जाकर टेक्स्ट को डिलीट करेगे और उसकी जगह @*: प्रेस करेंगे और ok करेगे

Step 4 : तो हम देख सकते है की हमारा COLON AUTMATICALLY Insert हो गये है आपके डाटा मैं

हमने आज क्या सिखा
आज की आर्टिकल के माध्यम से हमने सीखा की user form में या किसी भी form में automatically excel में कोलन केसे डालेगे, तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके काम भी जरूर आया होगा अगर आप चाहते हैं कि हम इसी ढंग से ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल आप सभी के लिए लिखते रहे तो यह वाला आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करेगा ताकि आपके साथ उनका भी काफी कुछ सीखने को मिले तो दोस्तों जैसे कि आपको पता है ज्ञान बांटने से बढ़ता है तो सीखने रहिए और सीखने रहिए और साथी में आपको यह वाला आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद
Leave a Reply