कैसे बनाये ms word मैं पासपोर्ट साइज़ फोटो


कैसे बनाये ms word मैं पासपोर्ट साइज़ फोटो

अगर आपको ADOBE PHOTOSHOP नहीं आता और आप PASSPORT SIZE PHOTO बनाना चाहते है तो आप आसानी से अपने MS WORD के सॉफ्टवेर मैं बना सकते है कुछ steps फॉलो करके

Passport Size Photo कैसे बनाये MS Word मैं

  • Photo को Select करे :
    सबसे पहले आप MS WORD के SOFTWARE मैं INSERT TAB पे Click करे और Picture option को सेलेक्ट करे और अपनी Photo Insert करे जिसकी भी आप पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना चाहते हो
  • Photo को Crop करे :
    जब आप अपनी फोटो इन्सर्ट कर लेते है उसके बाद आपने अपनी फोटो पे क्लिक करना है और अपने MS WORD RIBBON TAB से Format Tab को सलेक्ट करना है और Crop Option को सेलेक्ट करके अपनी फोटो को crop कर लेना है
  • Photo का Size कैसे सेट करे :
    अब आपने अपनी फोटो का size सेट करने के लिए आपने अपनी फोटो को सेलेक्ट करना है और MS WORD RIBBON TAB से Format Tab को सलेक्ट करना है और size group मैं side मैं बनी हुई arrow पे क्लिक करना है और आपने सामने Layout की Window खुल जाये गी इसमें से आपने Lock Aspect Ratio option को uncheck करने है और OK पे क्लिक करना है अब आपने size set करना है Width आपने : 1.3 Inch पे सेट करनी है और Height आपने : 1.7 Inch पे सेट करनी है
  • Photo का Border कैसे लगाये :
    आपने अपनी फोटो को सेलेक्ट करना है और MS WORD RIBBON TAB से Format Tab को सलेक्ट करना है और Picture Border का आप्शन सेलेक्ट करके Picture Border का color सेलेक्ट करलेना है
  • Multiple Photos कैसे बनाये :
    अगर अपने एक फोटो से बोहुत सारे फोटोज बनानी है तो आपने सबसे पहले फोटो पे क्लिक करना है और Wrap Text option मैं से Square option को सेलेक्ट करना है अब आपने Keyboard se Crtl Key प्रेस करके रखनी है और Photo पे क्लिक करके Multiple Photos बना सकते है

आप आप पनी फोटोज के डायरेक्ट प्रिंट भी दे सकते है या अपनी MS WORD की फाइल को PDF FORMAT मैं SAVE करके किसी के साथ सजा भी कर सकते है

आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल मैं आपने सीखा की आप MS WORD मैं पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बना सकते है अगर आपको ADOBE PHOTOSHOP नहीं आता आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी और आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद है और इससे संबंधित और भी पोस्ट आप देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलिएगा और साथी में अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरुर पूछेगा इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी को जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरुर विजिट करिए धन्यवाद

HOW TO MAKE PASSPORT SIZE PHOTO IN MS WORD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh