5 best screen recording software

अगर दोस्तों आप एक वीडियो क्रिएटर है तो आपको हमेशा जरूरत होती होगी एक अच्छे स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की और जब हम बात कर रहे हैं स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की तो मार्केट में बहुत सारे स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर मौजूद है लेकिन वह सारे सॉफ्टवेयर आपसे पैसे लेते हैं आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा एक नहीं बल्कि 5 best स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर जो की हर प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हैं और इसमें Free और paid दोनों ऑप्शन मिलने वाले हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी सॉफ्टवेयर या टूल को सेलेक्ट कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं

5 best screen recording software

ObS Studio

OBS Studio हे सिरी स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है जो आपकी सहायता करेगा आपकी वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आप अपने डेस्कटॉप की फुल स्क्रीन या किसी निश्चित पाठ को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर की मदद से

इस सॉफ्टवेयर में काफी सारी कीबोर्ड शॉर्टकट भी दी गई है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग को कंट्रोल कर सकते हैं और साथी में अगर आपने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करनी है तो आप OSB STUDIO का प्रयोग कर सकते हैं यह एक बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है और यह विंडोज मैक और लाइनेक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है

OBS Studio – Download

SCREENCASTIFY

Screencastify Screen recording सॉफ्टवेयर है जो की बिल्कुल फ्री है यह गूगल क्रोम के माध्यम से काम करता है और आप गूगल क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से इसको डाउनलोड कर सकते हैं

इसके उपयोग से आप वेबकैम कंप्यूटर स्क्रीन को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं और साथी में यह माइक्रोफोन द्वारा दिए गए साउंड को भी रिकॉर्ड कर सकता है साथी में आप काफी सारे टूल्स का उपयोग कर सकते हैं जैसे की पेन टूल, ड्राइंग पेन टूल और भी बहुत सारे ऑप्शन इस सॉफ्टवेयर में मौजूद है

Screencastify की सहायता से आप यूट्यूब पर सीधा वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं और इसमें आप अपनी वीडियो को MP4 फॉर्मेट में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं

Screencastify – Download

Screenpal

Screenpal एक ऑनलाइन Screen Recording वीडियो एडिटिंग टूल्स एंड जो कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ वेबकैम को भी सपोर्ट करता है

यह ऑनलाइन टूल है जिसे आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उसे कर सकते हैं साथी में Screenpal एक वीडियो एडिटर भी है जिसमें आप अपनी वीडियो में बेसिक एडिटिंग ,स्क्रीनशॉट , स्टॉक वीडियो भी मौजूद है

Screenpal – Download

Freecam

Freecam Screen recording सॉफ्टवेयर भी बिल्कुल फ्री है जिसमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग और वीडियो एडिटिंग के दोनों ऑप्शन आपको दिए गए होते हैं इसकी सहायता से आप कंप्यूटर स्क्रीन या किसी निश्चित किसी को रिकॉर्ड कर सकते हैं इसकी सहायता से आप अपनी बड़ी से बड़ी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथी में आपको एडिटिंग ऑप्शन भी दिए जाते हैं और आप माउस क्लिक को हाईलाइट भी कर सकते हैं रिकॉर्डिंग करते वक्त

यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री टूर है जिसे केवल आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर उसे कर सकते हैं

Freecam – Download

ShareX

Sharex एक ओपन सोर्स Screen Recording सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप बड़ी से बड़ी वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और खास बात इस सॉफ्टवेयर की है कि आप अपनी फोटो को भी एडिट कर सकते हैं

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें रिकॉर्डिंग किए गए वीडियो को सीधा यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं यह सॉफ्टवेयर लाइनेक्स और विंडो पर इस्तेमाल कर सकते हैं

ShareX – Download

AnyMP4

AnyMP4 Screen recording फ्री टूल है जिसमें आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग का काम भी कर सकते हैं बहुत ही आसानी से अगर आपने अपनी वीडियो को ट्रेन मार्च या रिकॉर्ड करना है तो यह वाला सॉफ्टवेयर आपके काफी काम आ सकता है

Anymp4 सॉफ्टवेयर आपको AVI, WMV, GIF, MP4 आदि रिकॉर्डिंग फाइल को सपोर्ट करता है इस सॉफ्टवेयर को आप मैथ और विंडो दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं

AnyMP4 –Download

आपने क्या सीखा

आज आपने इस लेख में शिखा 5 Best Screen Recoding सॉफ्टवेयर के बारे में जिसकी सहायता से आप अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं तो आपको यह वाली टूल कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताइए इसके अलावा अगर आप कोई फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग टूल का उपयोग करते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा

आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी और आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद है और इससे संबंधित और भी पोस्ट आप देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलिएगा और साथी में अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरुर पूछेगा इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी को जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरुर विजिट करिए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh