मदरबोर्ड क्या है ? What is Motherboard in Hindi ?

Posted by

हेल्लो दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में What is Mother board in hindi के बारे में पड़ेंगे इसे आप पूरा पढिए यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा तो चलिए शुरू करते है

Motherboard in Hindi मदर बोर्ड क्या है ?

  1. मदर बोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर के सभी उपकरणों आपस में एक दुसरे के साथ जुड़े रहते है
  2. दुसरे शब्दों में कहे तो ‘मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड होता है जिसकी मदद से कंप्यूटर के अन्य सभी डिवाइस आपस में एक दुसरे के साथ कम्युनिकेशन करते है
  3. मदर बोर्ड का मुख्य काम कंप्यूटर के सभी हिस्सों को आपस में जोड़ना और इन हिस्सों को बिजली सप्लाई करना होता है
  4. मदर बोर्ड से सीपीयू ,मेमोरी हाई ड्राइव विडियो कार्ड ,साउंड कार्ड माउस ,कीबोर्ड मॉनिटर और अन्य डिवाइस केबल के माध्यम से जुड़े रहते है
  5. मदर बोर्ड का कंप्यूटर हब भी कहा जाता है क्योंकि इससे कंप्यूटर की सभी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए पोर्ट मोजूद रहता है
  6. मदर बोर्ड CPU के अंदर स्थित रहता है और यह फाईबर ग्लास और तांबे से बना होता है
  7. Motherboard अलग अलग आकारों में आता है जिसके कारण यह आसानी से सीपीयू के अंदर सेट हो जाता है
  8. प्रत्येक मदर बोर्ड में एक चिपसेट होता है जो सभी डिवाइसो के कनेक्शन को मैनेज करके रखता है
  9. मार्किट में कई प्रकार के मदर बोर्ड उपलब्ध होते है जिन्हें अलग अलग आकार के कंप्यूटर में फिट करने के लिए डिजाईन किया गया है प्रत्येक मदर बोर्ड सभी प्रकार की मेमोरी और सीपीयू के साथ काम करने में सक्षम नहीं होता
  10. मदर बोर्ड का अविष्कार 1981 में पहली बार IBM के द्वारा किया गया था शुरूआती दिनों में मदर बोर्ड का नाम PLANANR था
  11. मदर बोर्ड को Mainboard ,Planner board,Logic board,System board MOBO or MB के नाम से भी जाना जाता है
See also  कीबोर्ड के प्रकार

मदर बोर्ड के कार्य Fuctions Of MotherBoard in hindi

mother board के बहुत सारे कार्य होते है जिनके बारे में निचे दिया गया है

  1. मदर बोर्ड की मदद से कंप्यूटर के अन्य डिवाइस आपस में एक दुसरे के साथ कम्युनिकेशन कर सकते है
  2. मदर बोर्ड का प्रमुख कार्य कंप्यूटर की दूसरी सभी डिवाइस को आपस में जोड़ना होता है
  3. इसका काम डिवाइस को बिजली सप्लाई करना होता है
  4. कंप्यूटर का जयादा इस्तेमाल करने पर कंप्यूटर गरम हो जाता है इसलिए कंप्यूटर को ठंडा करने का काम भी यह करता है
  5. कंप्यूटर को start or manage करने का काम भी मदर बोर्ड करता है
  6. इसका कार्य कंप्यूटर के सभी डिवाइस में डेटा को send or receive करने का भी होता है

TYPES OF MOTHERBOARD IN HINDI – मदर बोर्ड के प्रकार

मदर बोर्ड के निम्न 5 प्रकार होते है :-

  1. INTEGRATED MOTHERBOARD:-

वेह मदर बोर्ड जिसमे डिवाइस को जोड़ने की सुविधा पहले से मोजूद होती है उसे INTEGRATED मदर बोर्ड कहते है इस मदर बोर्ड में हम किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते और इसे हम कोम्पुटर से बाहर नहीं निकाल सकते

इस मदर बोर्ड का इस्तेमाल डेस्कटॉप और लेपटोप में किया जाता है

2. DESKTOP MOTHERBOARD (डेस्क टॉप मदर बोर्ड )

वह मदर बोर्ड जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से डेस्कटॉप कोम्पुटर में किया जाता है उसे डेस्कटॉप मदर बोर्ड कहते है

3. NON INTEGREATED MOTHERBOARD

वह मदर बोर्ड जिसमे डिवाइस को जोड़ने की सुविधा पहले से मोजूद नहीं होती है use नॉन NON INTEGREATED MOTHERBOARD कहते है इस मदर बोर्ड में हम अपनी इच्छा के अनुसार बदलाव कर सकते है इसे हम कोम्पुटर से बाहर आसानी से निकाल सकते है

See also  5 modern and user-friendly prompts for Deep Seek

4. LAPTOP MOTHERBOARD (लैपटॉप मदर बोर्ड )

वह मदर बोर्ड जिसका इस्तेमाल लैपटॉप में किया जाता है use लैपटॉप ,मदर बोर्ड कहते है

5. SERVER MOTHERBOARD (सर्वर मदर बोर्ड )

वह मदर बोर्ड जिसका इस्तेमाल वेब सर्वर में किया जाता है उसे सर्वर मदर बोर्ड कहते है

मदर बोर्ड के भाग – PARTS OF MOTHERBOARD IN HINDI

एक मदर बोर्ड जिसका इस्तेमाल वेब सर्वर में किया जाता है उसे सर्वर मदर बोर्ड कहते है

  1. HEAT SINK (हीट सिंक )

हीट सिंक एक कुलिंग डिवाइस है इसका काम CPU के गर्म होने पर ठंडा रखना है यह तांबे या एलुमिनियम जेसे प्रदार्थ से बना होता है

2. PARALLEL PORT :- यह एक ऐसा पोर्ट है जिसका इस्तमाल प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है इसलिए इसे प्रिंटर पोर्ट भी कहते है इस पोर्ट में 25 पिन होती है

3. SERIAL PORT :-सीरियल पोर्ट का इस्तेमाल की बोर्ड और माउस को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट क्र\करने के लिए किया जाता है

4. BACK PANE CONNECTOR :-यह एक प्रकार का कनेक्टर है जो सीपीयू के पीछे लगा होता है माउस किबोर्ड मॉनिटर ,तभी काम करंगे जब ये डिवाइस बेक पेन कनेक्टर से जुड़े होंगे

5. NORTHBRIDGE(नार्थब्रिज )

यह एक प्रकार का सर्किट है जो चिप्प सेट क्ले क्संदर मोजूद होता है इसका इस्तेमाल सीपीयू और मेमोरी के बिच कनेक्शन प्रदान करने के लिया किया जाता है

6. SOUTHBRIDGE (साउथ ब्रिज )

साउथ ब्रिज एक इंटीग्रेटेड सर्किट है इसे सिंगल यूनिट के नाम से भी जाना जाता है यह सर्किट I/O कंट्रोलर हाई ड्राइव कंट्रोलर और इंटीग्रेटेड हार्डवेयर के लिए महत्वपूर्ण है

7. JUMPER (जम्पर )

जम्पर मदर बोर्ड का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसका इस्तेमाल विद्युत् सर्किट को चालू और बंद करने के लिए किया जाता है एक जम्पर धातु से बना होता है जो काफी छोटा होता है

See also  📝PDF FILE KO MS WORD MEIN EDIT  KAISE KAREIN:-

8. INTEGRATED CIRCUT ( इंटीग्रेटेड सर्किट )

यह मदर बोर्ड की एक छोटी चिप है जिसे माइक्रोचिप और बेयेर चिप के नाम से भी जाना जाता है यह चिप मदर बोर्ड में एम्लिफायर या मेमोरी की तरह कार्य करती है

9. PCI SLOT (पी सी आई स्लॉट)

इसका इस्तेमाल मॉडेम साउंड विडियो कार्ड और नेटवर्क हार्डवेयर कार्ड को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है

10. MEMORY SLOT (मेमोरी स्लॉट )

मेमोरी स्लॉट का इस्तेमाल कंप्यूटर में RAM को डालने के लिए किया जाता है ज्यादातर कंप्यूटर में दो से चार मेमोरी स्लॉट मोजूद होते है

11. USB HEADER (यू एस बी हैडर )

इसका इस्तेमाल USB को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है

12. POWER CONNECTOR (पॉवर कनेक्टर )

इस कनेक्टर का काम मदर बोर्ड को बिजली पहचाना होता है इसमें 20 से24 पिन होती है

13.CPU SOCKET(सीपीयू सोकेट )

CPU को मदर बोर्ड से जोड़ने के लिए CPU SOKET का इस्तेमाल किया जाता है

14:- VGA PORT (वीजीऐ पोर्ट )

VGA PORT की मदद से मॉनिटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है

FEATURES OF MOTHERBOARD IN HINDI :-

  1. मदर बोर्ड सीपीयू और मेमोरी को सपोर्ट करता है
  2. ठीक से काम करने के लिए विडिओ कार्ड ,हाई ड्राइव ,साउंड कार्ड को मदर बोर्ड के साथ अनुकूल होना चाहिए
  3. यह कंप्यूटर के डिवाइसो को आपस में जोड़ने में मदद करता है
  4. इसका आकार एक जेसा नही होता है यह अलग अलग साइज़ में आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *