पॉवर पॉइंट क्या है?

Whiat is powerpoint

पॉवर पॉइंट  स्लाइड शो या presentation  का दूसरा नाम है पॉवरपॉइंट एक software पैकेज है जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक presentation  बनाने के लिए किया जाता सकता है यह उपयोगकर्ताओ को स्लाइड शो बनाने की सुविधा देता है जिसे वे भाषण देते समय देख सकते है और सन्दर्भ के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है , लेकिन पॉवरपॉइंट  के साथ कई रचनात्मक कार्य कर सकते है पॉवरपॉइंट माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है लेकिन इसके कुछ विकल्प भी है , जिनमे गूगल स्लाइड और एप्पल का कीनोट  शामिल है  हालाँकि कुछ बटन और उनके निर्देश उनके बिच थोड़े अलग होंगे

पॉवरपॉइंट  अलग अलग स्लाइड्स के साथ बनाया गया है इसमें पहले से स्लाइड चुन सकते है या खुद के डिजाईन के साथ फ्री स्टाइल कर सकते है पॉवरपॉइंट स्लाइड को घुमा सकते है, और उनमे जो चाहे जोड़ सकते है प्रत्येक के निचे नोट्स लिए एक अनुभाग है जिसका उपयोग यह याद दिलाने के लिए कर सकते है कि आपको क्या कहना है  इन्हें कागज पर पड़ने के लिए प्रिंट कर सकते है,और प्रस्तुत करते समय दिखाई नही देंगे,

FORMATTING – पॉवरपॉइंट के अंदर टेक्स्ट्स formatting और page  formatting दोनों की जाती है इसके अंदर शब्दों को बोल्ड , इटेलिक , अंडर लाइन , जेसी चीजों को करके टेक्स्ट्स formatting की जाती है वो वन्ही presentation के page में बॉर्डर देकर , page के backround में कलर देकर page formatting की जाती है

एनीमेशन – पॉवरपॉइंट के अंदर टेक्स्ट्स , shape इमेज में एनीमेशन इफेक्ट दे सकते है इसके अंदर काफी अच्छे  एनीमेशन इफेक्ट पाए जाते है जिसका उपयोग करने पर कंप्यूटर को डिस्प्ले पर पॉवरपॉइंट  presentation ऑटोमेटिक चलती है              

TEMPLATE :–  पॉवरपॉइंट के अंदर बहुत सी प्रकार की टेम्पलेट होती है जो  presentation बनाते समय उपयोग में लायी जाती है

 विडिओ और ऑडियो ;- पॉवरपॉइंट की presentation के अंदर टेक्स्ट्स और इमेज के साथ साथ किसी भी प्रकार की ऑडियो और विडिओ एड् किया जा सकता है अगर presentation के अंदर क्लिप या सांग्स को जोड़ना है तो ऑडियो विडिओ फंक्शन के द्वारा presentation के अंदर ऐसा किया जा सकता है

चार्ट :- पॉवरपॉइंट के presentation के अंदर चार्ट का उपयोग कर सकते है  Financially PPT& Accounting से सम्बन्धित PPT तेयार करते समय पॉवरपॉइंट presentation में चार्ट का उपयोग किया जाता है

  • सबसे पहले पॉवरपॉइंट software खोले और इसके लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके ALL प्रोग्राम में जाये
  • All प्रोग्राम में Ms office के option में जाये और पॉवर पॉइंट को ओपन करे
  • न्यू blank presentation के option पर क्लिक करे
  • होम tab में न्यू स्लाइड का option है वहाँ से आप जितनी मर्जी स्लाइड ले सकते है  और इन्सर्ट कर सकते है
  • अब टेक्स्ट बॉक्स को इन्सर्ट करके अपनी पॉवरपॉइंट presentation बना सकते है
  • जो टेक्स्ट टाइप किया है उसका कलर , फॉण्ट , साइज़ भी यह से बदल सकते है इस option में आपको  बहुत सी तरह की डिजाईन मिलेगी जो भी डिजाईन अच्छी लग रही है use सेलेक्ट कर सकते है
  • इंसर्ट के टैब से वीडियो, ऑडियो और फ़ोटो भी Add करके लगा सकते है। इसके द्वारा आप बहुत                से तरह के शेप भी लगा सकते है।
  • अपनी पावर पॉइंट स्लाइड को किस तरह से शो करवाना चाहते है इसे यहाँ से सिलेक्ट कर सकते है और Effect Apply कर सकते है। 
  • अपने टैक्स्ट पर Effect देने के लिए एनीमेशन का प्रयोग कर सकते है जिस टेक्स्ट पर आप एनीमेशन इफ़ेक्ट देना चाहते है पहले उस Text को सिलेक्ट करना है और फिर एनीमेशन की Tab को क्लिक करके एनीमेशन Apply कर दीजिये।
  • प्रेजेंटेशन चेक करने के लिए Slideshow पर क्लिक करके PPT प्रेजेंटेशन चेक कर सकते है।

अब Presentation Save करने के लिये File Menu में जाकर अपनी Presentation Save कर सकते है

 CTRL+Nनई प्रेसेंटेशन खोले
 CTRL+Oमोजुदा प्रेसेंटेशन खोले
 CTRL+Sप्रेसेंटेशन सेव  करे
 CTRL+Pप्रेसेंटेशन प्रिंट करे
 CTRL+Wप्रेजेंटेशन बंद करे
 CTRL+Qपॉवर पॉइंट बंद करे
 CTRL+Zपिछला एक्शन UNDO करे
 CTRL+Yपिछला UNDO किया हुआ एक्शन REDO करे
 CTRL+Cचयनित आइटम कॉपी करे
 CTRL+X  चयनित आइटम कट करे
 CTRL+Vपेस्ट करे
 CTRL+Bचयनित टेक्स्ट बोल्ड करे
 CTRL+Iचयनित टेक्स्ट इटैलिक करे
 CTRL+Uचयनित टेक्स्ट अंडरलाइन करे
 CTRL+Eटेक्स्ट सेंटर में अलाइन करे
 CTRL+Lटेक्स्ट को लेफ्ट में अलाइन करे
 CTRL+Rटेक्स्ट को राईट अलाइन करे
 CTRL+Jटेक्स्ट को जस्टिफाई करे
 CTRL+Gऑब्जेक्ट्स को ग्रुप करे
 CTRL+SHIFT+Gऑब्जेक्ट को अनग्रूप करे

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी और आपको काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा मैं पूरी रिसर्च के साथ आपको यह जानकारी पहुंचाई है ताकि आपको सही अप की जानकारी हो और आपको अपना काम करने में भी आसानी हो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरुर करें इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करिए और उन्हें भी PDF Reader अप के बारे में जानकारी दीजिए इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारी को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विकसित करें धन्यवाद

2 thoughts on “पॉवर पॉइंट क्या है?”

  1. you are really a excellent webmaster. The web site loading velocity is amazing. It sort of feels that you are doing any unique trick. Moreover, The contents are masterwork. you’ve done a excellent activity on this matter!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh