क्या होता हिया कंप्यूटर और उसकी विशेषताए

WHAT IS COMPUTER AND CHARACTERSTICS

INTRODUCTION COMPUTER

COMPUTER शब्द के अर्थ का निर्माण कंप्यूट शब्द से हुआ है Aजिसका अर्थ है – गणना करना, कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक  माध्यम है जो गणनाओ  को तीव्र गति से संपन्न  करती है A कंप्यूटर को हम डाटा के माध्यम से चलाते  है A हमारे कंप्यूटर द्वारा किये गए डाटा इनपुट पर कार्य करता है और हमें परिणामस्वरूप आउटपुट देता है

“Computer is an electronic machine which calculates number process and data’s very quiet with accuracy.

“कंप्यूटर एक विद्युत् युक्ति है जिसके अनुसार किसी भी कार्य को कम समय में आसानी से या सरलता से अ शुद्धता के साथ किया जा सकता है”

FULL  FORMS OF COMPUTER

  • C                  COMMONLY   
  • O                  OPERTATING
  • M                  MACHINE  
  • P                   PURPOSELY
  • U                   USED FOR
  • T                   TECHNOLOGICAL
  • E                    EDUCATIONAL
  • R                    RESEARCH  

CHARACTERTICS OF COMPUTER

SPEED- कंप्यूटर बहुत तेजी के साथ कार्य करने में सफल डिवाइस है A कंप्यूटर की SPEED  समान्यत 2-4 GHZ  होती है A यह 10 -40 MILLION –AIRTHMATIC  OPRATION को  सेकंड में गणना करती है

STORAGE CAPACITY – आज के कंप्यूटर में हम किसी भी प्रकार के डाटा को सेव कर सकते है कंप्यूटर में स्टोरेज क्षमता का मतलब है की कंप्यूटर में कितना डेटा संग्रहित किया जा सकता है A इसे डिस्क स्पेस के नाम से भी जाना जाता है A इसे गीगा बाईटस, टेराबाईटस या डेटा माप की अन्य इकइयो में मापा जाता है

ACCURACY-   एक कंप्यूटर की परिशुधता बहुत HIGH  होती है , क्योंकि हम कंप्यूटर को सही इनपुट देते है तो हमे कंप्यूटर सही OUTPUT देता है

COMPONENTS OF COMPUTER

  • C.P.U    (Central processing unit)
  • Monitor                  
  • Keyboard
  • Mouse
  • Printer
  • Scanner
  • Computer memory
  • CD Rom
  • Mother Board
  • Hard Disk
  •   V.D.U  (Visual display unit

क्या होता है कंप्यूटर HARDWARE

कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का भोतिक भाग होता है जिसमे उसके डिजिटल सर्किट लगे होते है जेसा कि  कंप्यूटर सॉफ्टवेर से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर के अंदर ही रहता है A CPU , Monitor, Mouse ,Printer  आदि के समूह को हार्डवेयर कहा जाता है

क्या होता है कंप्यूटर SOFTWARE

कंप्यूटर के संचालन हेतु विद्युत् के अतिरिक्त  एक सॉफ्टवेर की भी आवश्यकता होती है ,जो कंप्यूटर के माईंड की तरह कार्य करता है A कंप्यूटर के द्वारा जो कार्य निष्पादित किया जाता है उसका विवरण सॉफ्टवेयर में होता है A इसलिए जब तक किसी प्रोग्राम अथवा सॉफ्टवेर कंप्यूटर में नही सत्यापित किया जाता है तब तक वह बिना माइंड के होता है A इसे कार्यो के आधार पर दो भागो में बाँटा जाता है

SYSTEM SOFTWARE

  1. ये ऐसे सोफ्टवेयर होते है जो की हमारे  कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम होते है A इनके कार्य के आधार पर इन्हें निम्नलिखित 3 भागो में  बाँटा  गया है
  2. SYSTEM CONTROLER SOFTWARE
  3. SYSTEM SUPPORTER SOFTWARE
  4. SYSTEM DEVELOPMENT

APPLICATION SOFTWARE

APPLICATION SOFTWARE का प्रयोग विभिन प्रोग्राम को संचालित करने के लिए किया जाता है A इनका निर्माण कंप्यूटर प्रयोगकर्ता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जाता है, न कि कंप्यूटर हार्डवेयर को.

NOTE – सिस्टम सॉफ्टवेर के अंतर्गत  केवल O.S या WINDOWS आता है जबकि APPLICATION SOFTWARE  के अंतर्गत कंप्यूटर में चलायें जा रहे प्रोग्राम आते है A

EXAMPLE :- MS WORD , CORAL DRAW , PHOTOSHOP , TALLY , ETC.

2 thoughts on “क्या होता हिया कंप्यूटर और उसकी विशेषताए”

  1. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s truly informative. I am gonna watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future. Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PC Tips By Ritesh