
Computer field बहुत व्रेह्द है यहाँ पर कई प्रकार के स्पेशलिस्ट क्षेत्र विकसित हो चुके है जिन्हें उपक्षेत्रो में भी बाँट दिया है इसलिए करियर के लिहाज से कंप्यूटर क्षेत्र हरा भरा है
बस ,सही ढंग से कोई खेती करने वाला होना चाहिए निचे कुछ कंप्यूटर से सबंधित सब्जेक्ट्स के विषयों पर जॉब प्राप्त कर सकते है
#1 Computer Programmer
आप जिस भी कंप्यूटर को चलते है उसके कोड जो व्यक्ति लिकता है उसे कंप्यूटर प्रोग्रामर कहते है यही व्यक्ति कंप्यूटर में मोजूद सभी प्रकार के फंक्शन के कोड लिखता है और हमारे लिए कार्यो को आसान बनता है
एक कंप्यूटर प्रोग्रामर विभिन प्रोग्रामिंग भाषाओ का जानकार होता है और इन सभी भाषाओ में कोडिंग करने की योग्यता रखता है .लेकिन कुछ प्रोग्राम केवल किसी भाषा विशेष पर ही जयादा जोर देते है और उसी भाषा में कोडिंग करते है
प्रोग्रामर ही डिजाईननर्स तथा एम्प्लायर के सपनों को हकीकत में बदलते है और उन्हें वास्विकता में बदलने का कार्य करते है सतह ही में पहले से तेयार प्रोग्राम्स ,सॉफ्टवेर की टेस्टिंग ,एरर चेकिंग भी करते है
#2 Hardware Engineer
computer एक अकेली मशीन है इसे काम करने के लिए बहुत सारे अन्य पार्ट्स की जरूरत पडती है इन अलग अलग डिवाइस को बनाने ,टेस्ट करने तथा इनका नई जरुरतो के अनुसार अलग अलग डिवाइस को बनाने टेस्ट करने तथा इनका नई जरुरतो के अनुसार विश्लेषण का काम हार्डवेयर इंजिनियेर करता है
कंप्यूटर सिस्टम में कौन सा पार्ट कहाँ लगेगा उसका डिजाईन केसा होना चाहिए यूजर की सहूलियत का ख्याल जेसे जरूरी काम भी यही पेशेवर व्यक्ति करता है
सॉफ्टवेर में बदलाव् होने पर हार्डवेयर की अनुकूलता जाँच कर उसे अपडेट करने का काम भी हार्डवेयर इंजीनियर का होता है आपके कंप्यूटर में जो रेम लगी है मदरबोर्ड लगा हुआ है कैबिनेट का डिजाईन ये भी कार्य हार्डवेयर इंजिनियेर ही सम्भालता है
#3Software Developer
इसकी तुलना आप कंप्यूटर प्रोग्रामर से भी कर सकते है लेकिन इनके बिच एक महीन अन्तेर होता है जिसे समझना जरुरी होता है तभी आप इन दोनों कैरिएर के बारे में ठीक ढंग से समझ पायेगे
एक कंप्यूटर प्रोग्रामर मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर के उपर चलने वाले प्रोग्राम्स को बनाना है जेसे ऑपरेटिंग सिस्टम आदि और एक सॉफ्टवेर आम यूजर की जरुरतो को पूरा करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित करता है
#4 Web Developer
आप इस आर्टिकल को वेबसाइट पर पढ़ रहे है जिसे वेब डेवलपर ने विकसित किया है इनका मुख्य काम वेबसाइट निर्माण करना होता है साथ में एक वेबसाइट को लाइव रहने के लिए आवश्जयक जरुरी तकनिकी काम जेसे होस्टिंग सिक्यूरिटी आदि भी सम्भालने की जिमेदारी वेब डवलपर की होती है
#5 Web Designer
एक वेब डिज़ाइनर का काम वेबसाइट का डिजाईन ,कलर ,बटन सेटिंग ,थीम डिजाईन ,यूजर के लिए आसान नेवीगेशन आदि डिजाईन करना होता है यह सभी डिजाईन ग्राफ़िक टूल्स के माध्यम से तेयार करता है जिन्हें बाद में फ्रंट एंड प्रोग्रामिंग भाषाओ के द्वारा वास्तविक रूप दिया जाता है इस डिजाईन को एक वेब डवलपर वेबसाइट में जोड़ देता है और इस तरह एक वेबसाइट बनती है बहुत जगहों पर यह काम अकेला व्यक्ति ही देखता है जिसे Full Stack Developer कहा जाता है
#6 Data Scientist
इन्हें खोदक भी कहा जाता है क्औयोंकि इनका काम विभिन प्ररकार का डाटा खोदना होता है उसे डेटा का विश्लेषण करके अर्थ पूर्ण हल निकलना होता है डाटा साइंटिस्ट मुख्य रूप से बड़े बड़े बिसनेस के साथ काम करता है क्योंकि यही पर डेटा इकठा होता है इस डाटा को विभिन श्रेणियों में बाँटना उसका विश्लेषण करके कोई खास पेटर्न ढूढना फिर किसी समस्या का हल खोजना जेसे महत्वपूर्ण काम डेटा खोदक करता है
#7 Network Administrator
ऑफिसों में एक साथ सेकड़ो कंप्यूटर पर काम होता है जो कंपनी ,संस्थान सरकारी विभाग यूनिवर्सिटी आदि सम्बन्धित नेटवर्क से जुड़े रहते है इन नेटवर्क का डिजाईन ,इन्हें सम्भालना तकनिकल समस्याओ का निवारण जेसे काम एक नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर करता है
#8 Game Developer
आपके पसंदीदा गेम को बनाने वाला ही गेम डवलपर होता है इसके नाम,से ही पता चल जाता है की इसका काम गेम से सम्बन्धित होता है यह गेम डवलपर कंप्यूटर तथा मोबाइल दोनों के लिए हो सकता है यह गेम किसी विशेष समस्या को हल करने से लेकर सामान्य मनोरंजन गेम भी हो सकता है वेबसाइट पर यूजर को एंगेज करने के उदेश्य से भी वेब आधारित गेम्स भी बनाये जाते है जो वेब सर्वर पर चलते है यूजर को इन्ही अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं रहती है
#9Computer Teacher
आप सिर्फ काम करने के लिए ही कंप्यूटर नहीं सीखते बल्कि दुसरो को सिखाकर भी लिविंग कमा सकते है यानी टीचिंग में भी आप कार्रिअर बना सकते है
कंप्यूटर सिखाने के लिए आपको कंप्यूटर के साथ एजुकेशन डिग्री भी साथ में लेनी पडती है जिसे आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है
#10 Computer Operator
computer Operator का काम सिर्फ कंप्यूटर को ऑपरेट करना होता है और इसका वास्तविक काम कार्य की जगह और पोजीशन पर निर्भर करता है
उदाहारण के लिए एक होटल रिशेप्शन पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम रूम बुकिंग रूम की स्थिति ,बिल देना आदि काम अपडेट करना होता है इसी तरह कॉल सेन्टर में कॉल मैनेजमेंट सॉफ्टवेर को मैनेज करना तथा कस्टमर्स के साथ बातचीत करना होता है
#11 Data Entry Operator
data entry operator का काम कुछ कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर से मेल खाता है इसका काम कंप्यूटर प्रोग्राम में एंट्रीज प्रविष्ट करना होता है जिसके बदले में उसे सैलरी मिलती है इन्हें एंट्री के हिसाब से काम मिलता है जिसे ऑनलाइन घर बेठे बेठे किया जा सकता है इस काम की प्रकृति पार्ट टाइम होती है इसलिए आप पढाई के साथ खर्चा निकालने के लिए इस काम को कर सकते है
#12 Graphic Designer
यदि आपको पेंटिंग करने का शोक है तो आप इस कैरिअर में हाथ आजाम सकते है गेम वेबसाइट आइकांस ना जाने कितने क्षेत्रो के ग्राफ़िक की जरूरत पडती है
एक क्रिएटिव ग्राफ़िक डिज़ाइनर अपने ग्राफ़िक के द्वारा कृतिम दुनिया को वास्तविक जेसा बनाने का काम करता है गेम्स में आपको जो दुनिया दिखाई जाती है वह इन ग्राफ़िक डिजाईन द्वारा ही निर्मित की जाती है
इन सभी जॉब्स के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स से लेकर एडवांस कंप्यूटर कोर्सेस जेसे BCA.PGDCA,B.Tech,M.Tech or सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेस करने पड़ते है





Leave a Reply