कम्प्यूटर का परिचय-Computer Introduction in Hindi

Posted by

Computer अपना कार्य अकेला नहीं करता कंप्यूटर को कार्य करने के लिए कई प्रकार के उपकरणों तथा प्रोगाम की आवश्यकता पडती है कंप्यूटर के ये उपकरण और प्रोग्राम ‘Hardwareor Software के नाम से जाने जाते है एक आम या साधारण कंप्यूटर कुछ इस तरह दिखाई देता है

उपर जो कंप्यूटर आप देख रहे है इसे डेस्कटॉप कंप्यूटर कहते है वर्तमान समय में इसी प्रकार के कंप्यूटर अधिक प्रचलित है इस फोटो में आपको कई अलगअलग उपकरण दिकाह रहे होंगे ये सभी मिलकर कंप्यूटर मशीन को बनाते है आइये इन उपकरणों के बारे में जानते है

  1. System Unit

System Unit एक बक्सा होता है जिसमे कंप्यूटर को अपना कार्य करने के लिए आवश्यक यंत्र लगे होते है सिस्टम यूनिट को CPU भी कहा जाता है इसमें मदर बोर्ड प्रोसेसर हार्डडिस्क आदि यंत्र होते है जो कंप्यूटर को कार्य करने लायक बनाते है इसे कंप्यूटर केस भी कहते है

2. Monitor

Monitor एक आउटपुट उपकरण है जो हमे दिए गए निर्देशों के [परिणाम को दर्शाता है यह बिलकुल टीवी के जेसा होता है वर्तमान में मोनिटर की जगह एल सी डी और एल इ डी ने ले ली है

3.Keyboard

keyboard एक इनपुट उपकरण है जो हमे कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए होता है इसकी मदद से ही कोम्पुटर को वंचित आकडे और निर्देश दिए जाते है इसमें विभिन प्रकार की कुंजिया कोटि है इन्ही के द्वारा निर्देश कंप्यूटर तक पहुचे जाते है

4.Mouse

mouse भी एक इनपुट उपकरण है जो कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए होता है हम इसके द्वारा कंप्यूटर में उपलब्ध प्रोग्राम को चुनते है आप यहाँ से माउस ला उपयोग करना सिख सकते है

See also  APPLICATIONS OF COMPUTER IN HINDI कंप्यूटर के अनुप्रयोग

5. Speakers

speakers आउटपुट उपकरण है जो कंप्यूटर से आवाज को सुनने में मदद करते है इन्हें के द्वारा हमे गानों ,फिल्मो तथा खेलो में उपलब्ध ध्वनी सुनाई देती है

6. Printer

printer एक आउटपुट उपकरण है जो कंप्यूटर द्वारा विश्लेषित सूचनाओ को कागज पर प्राप्त करने के लिए होता है कागज पर प्राप्त होने वाली सूचनाओ को हार्ड कॉपी भी कहते है और इसकेउल्ट सूचनाये कंप्यूटर में ही रक्षित रहती है उन्हें सॉफ्ट कॉपी कहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *