कंप्यूटर की परिभाषा

Posted by

“Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को सम्पादित करते है और जयादा कहे तो कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आंकड़ो को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आंकड़ो को आउटपुट उपकरणों की मदद से सुचना प्रदान करता है “

निर्देशों में कई प्रकार का डेटा शामिल होता है जेसे संख्या , वर्णमाला आंकड़े आदि इस डेटा के अनुसार ही कंप्यूटर परिणाम देता है मतलब साफ है की कंप्यूटर GIGO-Garbage in Garbage Out के नियम पर काम करता है कंप्यूटर के पिता Charles babbage को माना गया है इन्होने सन 1833 में Analytical Engine का अविष्कार किया था , जो आधुनिक कंप्यूटर का आधार बना इसी कारण उन्हें Father of computer की उपाधि दी गयी

See also  HISTORY OF COMPUTER /कंप्यूटर का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *